रविवार, 8 दिसंबर 2019

अखिल भारतीय उमर वैश्य महिला परिषद द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह का आयोजन

आज दिनांक 8 दिसंबर को गोकुल प्रसाद धर्मशाला सरसैया घाट में अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महिला परिषद के द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता अध्यक्ष संतोष गुप्ता सो जाती भूषण कुमार महामंत्री गोविंद बाबू टाटा एवं मंत्र आणि मंजुला गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता श्रीमती रजनी चौधरी के द्वारा किया गया सुबह सामूहिक बारात जैन के कॉलेज से प्रारंभ होकर स्वागत स्थल पर पहुंची दोपहर आशीर्वाद समारोह एवं जय माल का कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रमिला पांडे महापौर कानपुर नगर ने सामूहिक विवाह में लोगों को आशीर्वाद दिया और अखिल भारतीय उमर उमर वैश्य महिला परिषद को बधाई दी विवाह समारोह में 4 लोगों का विवाह हुआकार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र गुप्ता राम नारायण राम प्रकाश उम्र धर्म प्रकाश गुप्ता अजय गुप्ता संत कुमार उमर अर्चना गुप्ता पद्मा गुप्ता तूलिका उमर अंजना ओम कुसुम गुप्ता उषा गुप्ता तथा समाज के हजारों सामाजिक बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंजुला गुप्ता एवं श्री कृष्ण गुप्त बब्बू ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें