गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा शहर के स्वास्थ अधिकारी को अपने अनूठे अंदाज़ से जगाया

आज कानपुर के स्वास्थ्य अधिकारी को आर्य नगर आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य विभाग को कम करनी है नींद से जगाने हेतु ढोल बजाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया सर्दी से पहले ही स्वास्थ विभाग को इंतजाम करना चाहिए था लेकिन स्वास्थ्य के साथ ही आने का इंतजार करता रहा हाथ पर हाथ रख कर बैठा रहा और डेंगू जैसी महामारी फैल गई शहर में लगातार दिनों से हो रही सैकड़ों मौत पर स्वास्थ्य विभाग चुप है अखबारों में 200 से एवं असली में 500 ज्यादा महोत्सव का रिकॉर्ड है लेकिन सीएमओ अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर फर्जी आंकड़ों की बाजीगरी में व्यस्त है 20 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के आगमन पर मच्छरदानी मास्क ऑडोमोज क्रीम के साथ प्रदर्शन किया था लेकिन बेशर्म एवं  संवेदनहीन सरकार की स्वास्थ्य विभाग के कानों में जू भी नहीं रेंग रही सीएमओ कानपुर होश में आओ कानपुर वासियों को डेंगू से बचाव और सीएमओ ने कुंभकरण है इसलिए जनता की मरण है ऐसे नारे लगाते हुए समाजवादी पार्टी मांग करती रहेगी तत्काल वार्ड स्तर पर टीमें बनाकर दवा का छिड़काव वार्ड स्तर पर किया जाएइस मौके पर पूर्व पार्षद हरिओम पांडे मोहम्मद सरिया संजय यादव सौरभ शुक्ला बबलू मिश्रा फारूक शेख अर्पित द्वेदी रिंकू केसरवानी राकेश दीक्षित पवन यादव शिबू शिबू सत्यम सिंह वरुण जयसवाल श्रेष्ठ माना यादव इमरान अहमद विकास कनोजिया आशीष साहू आकाश यादव आदि मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें