रविवार, 26 दिसंबर 2021

तुलसी महा पूजन एवं अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती व वंदे मातरम के अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल मिश्रा जी का भव्य स्वागत डॉ. संदीप सरावगी ने किया।*


 *





शाहिद खान


सनातन धर्म की संस्कृति को जीवित रखते हुए मानव धर्म को सुंदर, स्वच्छ,स्वस्थ,स्वाभिमानी आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हेतु आज एक भव्य कार्यक्रम एस पी आई इंटर कॉलेज रानी लक्ष्मी पार्क के पास हुआ कार्यक्रम संपन्न।

जिसमें मुख्य अतिथि कपिल मिश्रा, काजल हिंदुस्थानी,बरखा त्रेहान,डॉ विनोद शर्मा,डॉ सुमित कौशिक, हितेश शर्मा,एडवोकेट वीरेंद्र जी रामा जी अंचल अंडजारिया,राजेश गोयल, कार्यक्रम की अध्यक्षता परम पूज्य श्री रामेश्वर दास शास्त्री जी व कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी संयुक्त रूप से विधिवत गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके उपरांत सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें जिसमें प्रमुखता से कहा गया कि तुलसी पूजा मानव धर्म के लिए एक अनूठी पूजा है।रोग दोष क्लेश हर सुख दुख में शांति प्रदान करने वाली माता तुलसी हमारे लिए हमारे घर के लिए एक पावन और पवित्र वृक्षो में से एक अमूल्य वृक्ष है।और हमें तुलसी माता को घर में रखकर सुबह सूर्योदय होने पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए।वही देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एवं वंदे मातरम का गान किया गया तदुपरांत सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और भगवत गीता पुस्तका को सप्रेम भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। इस पावन पर्व पर हजारों की संख्या में माताएं बहने एवं श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति की संपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे मंच का संचालन श्री पवन गुप्ता तूफान ने व्यक्त किया। सभी का आभार डॉ. संदीप सरावगी ने अपना उद्बोधन व्यक्त करते हुए कहा। की सर्व धर्म को एक माला में पिरो कर बिना भेदभाव के आज प्रांगण में सनातन धर्म की पूजा में सब समाज के लोग एकत्र हुए इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें