मंगलवार, 20 मई 2025

धूमधाम से बना नौका विहार उत्सव*





 श्रवण गुप्ता 

9838885767

कानपुर के इस्कॉन टेंपल में हंस के आकार के नाव में विराजे राधा माधव जहां कालिया कुंड में नौका विहार का आयोजन हुआ हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन एवं कृष्णम डांस ग्रुप की मनमोहन प्रस्तुत किया हुई हरि की गूंज मृदंग व करतल की ध्वनि से वातावरण कृष्ण प्रेम से लीन हो गया

साथ ही कृष्णम डांस ग्रुप ने कथक नृत्य द्वारा इस्कॉन टेंपल में सभी भक्तगणों को अपनी तरफ आकर्षित किया डायरेक्टर विपिन निगम द्वारा एक से एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां हुई इसमें शालिनी महिवाल वंदना वर्मा स्वाति पांडे नंदिनी सिंह मनु सोमानी आरती श्रीवास्तव आद्या दीक्षित गरिमा गुप्ता संवि सिंह आदि कलाकारों ने नृत्य के द्वारा अपना-अपना कृष्णा प्रेम प्रकट किया 

साथ इस्कॉन उत्तर भारत के जोनल सचिव देवकीनंदन प्रभु मंदिर के अध्यक्ष प्रेम हरि प्रभु व विधायक नीलिमा कटियार उपस्थित थे यह उत्सव कानपुर में पहली बार हुआ जो की बहुत ही सुंदर और मन आकर्षित करना वाला था

गुरुवार, 15 मई 2025

अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का कार्य पूरा, जल्द होगा जनता को समर्पित

 






-महापौर ने गुरुवार को कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण जून में होगा नगर निगम को हैंडओवर

-नगर निगम द्वारा किया जाएगा कन्वेंशन सेंटर का संचालन

-कमल पुष्प की थीम और नगर निगम की भूमि पर बनाया जा रहा कन्वेंशन सेंटर 

-कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी हॉल, सम्मेलन कक्ष, फूड कोर्ट, व्यावसायिक क्षेत्र जैसी होंगी सुविधाएं 

-संचालन और रखरखाव के लिए IIM इंदौर से मैनुअल तैयार कराया जा रहा है


कानपुर। शहर को जल्द ही एक भव्य और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की सौगात मिलने जा रही है। गुरुवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने चुन्नीगंज स्थित निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया और जून के पहले सप्ताह तक इसे नगर निगम को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।महापौर के निरीक्षण के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और परियोजना से जुड़े इंजीनियर भी उपस्थित रहे।


महापौर ने निरीक्षण के बाद बताया कि यह केंद्र उनके कार्यकाल की एक महत्वाकांक्षी एवं स्वप्न परियोजना है, जो जल्द ही शहरवासियों को समर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों के अनुरूप है तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश को विकास की नई दिशा देने वाला एक मॉडल बनेगा।


महापौर प्रमिला पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि नगर निगम द्वारा इस कन्वेंशन सेंटर का संचालन किया जाएगा और संचालन व रखरखाव की दीर्घकालिक योजना हेतु भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर से विस्तृत मैनुअल तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने निर्माण में हुई देरी पर संज्ञान लेते हुए केएसईसीओ को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।


महापौर ने निरीक्षण के उपरांत कहा कि यह कन्वेंशन सेंटर न केवल कानपुर की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा, बल्कि यह शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक आयोजनों के लिए एक केंद्रबिंदु बनेगा। उन्होंने इसे अपने कार्यकाल की एक “महत्त्वाकांक्षी और स्वप्न परियोजना” बताया।


महापौर ने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व गुजरात की यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के आधुनिक कन्वेंशन सेंटर को देखा और तभी यह विचार मन में आया कि कानपुर जैसे औद्योगिक और सांस्कृतिक नगर में भी एक ऐसे केंद्र की आवश्यकता है। कन्वेंशन सेंटर की डिज़ाइन विशेष रूप से कमल पुष्प की थीम पर आधारित है, जो भारतीय संस्कृति में सुंदरता, पवित्रता और सृजनशीलता का प्रतीक है।


महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि वह इस परियोजना के लोकार्पण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी और राज्य मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी से शीघ्र समय प्राप्त करने हेतु निवेदन करेंगी।


परियोजना के प्रमुख तथ्य और विशेषताएं

परियोजना लागत: ₹96.10 करोड़

प्रदर्शनी हॉल: 16,000 और 12,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल

सम्मेलन कक्ष: 300 सीटों की क्षमता

बैठक कक्ष: तीन (प्रत्येक में 100 लोगों की क्षमता)

आवासीय सुविधा: छह अतिथि कमरे और दो सुइट

फूड कोर्ट: 8,000 वर्ग फुट

पार्किंग: 68 वाहनों के लिए कवर्ड पार्किंग

कलेक्टर गंज में हुए अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचे सासंद

 



कानपुर के *सांसद रमेश अवस्थी* ने *भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज्ञानेश मिश्र, जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार, कलक्टरगंज उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री पवन गुप्ता, राजा गुप्ता, सुरेंद्र जायसवाल, राजा गुप्ता, जयहिंद गुप्ता,राजेश गौतम, नितेश केसरवानी आदि* व्यापारियों के साथ कलक्टरगंज गल्ला मंडी मे निरीक्षण किया और पीड़ित व्यापारियों से मिले|

 *भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने सांसद रमेश अवस्थी से कहा कि* अगर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पंद्रह मिनट मे आ जाती है तो नुकसान कम होता, भविष्य मे अग्निकांड से होने नुकसान से बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया सी पी सी रेलवे गोदाम या चाचा नेहरू अस्पताल कोपरगंज मे ख़डी करवाई जाय और पीड़ित व्यापारियों की मुवावजा के रूप मे आर्थिक मदद की जाय|

  *सांसद रमेश अवस्थी* ने आश्वासन दिया कि पीड़ित व्यापारियों की हर तरह की मदद की जायेगी |