शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

श्री बाके बिहारी जन कल्याण समित द्वारा किया गया चाय वितरण


श्री बांके बिहारी जन कल्याण समिति द्वारा कानपुर के जनरल गंज मे चाय और टोस्ट का वितरण किया गया सर्दी के मौसम में चाय का वितरण होते देख चाय पीने वालो की भीड़ लग गई लोगों ने चाय पीकर संस्था के इस नेक कार्य की बहुत प्रशंसा की 

संस्था के अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था हर साल सर्दियों में चाय वितरण कंबल वितरण और गर्मियों में शरबत वितरण का कार्यकम करती है।



सोमवार, 1 दिसंबर 2025

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर ने किया ‘केआईजेसी मंगल भवन’ का उद्घाटन



-






-गरीब एवं निर्बल वर्ग को मात्र ₹11,000 में मांगलिक कार्यक्रम स्थल उपलब्ध कराने वाला ‘केआईजेसी मंगल भवन’ अनोखी CSR पहल बना

-विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मंगल भवन पूरे देश के लिये प्रेरणा और गरीब परिवारों के सपनों का सहारा है

-महापौर प्रमिला पांडे ने स्पष्ट किया कि मंगल भवन का संचालन व मालिकाना हक नगर निगम के पास रहेगा और गरीबों की सेवा जारी रहेगी

-नगर निगम की भूमि और जेसीआई के 2.50 करोड़ के सीएसआर सहयोग से मंगल भवन का निर्माण रिकार्ड नौ महीनों में पूरा हुआ

-3,184 वर्गमीटर में विकसित मंगल भवन में 1,110 लोगों की क्षमता, बैंक्वेट हॉल, लॉन और पर्याप्त पार्किंग की आधुनिक सुविधा है


कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विचार—“सीएसआर केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में साझेदारी का एक अनोखा अवसर है”—को साकार करते हुए कानपुर नगर ने सामाजिक उत्थान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नगर निगम और जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल ने मिलकर अल्प आय एवं निर्बल वर्ग के हित में ‘केआईजेसी मंगल भवन’ के निर्माण का संकल्प पूरा किया है।


रविवार को ‘केआईजेसी मंगल भवन’ का उद्धाटन मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने किया। संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जेसीआई द्वारा तैयार मंगल भवन गरीबों के उस सपने को सच करेगा जो हर मां बाप अपने बच्चों की शादी के लिये देखता है। शहर सबके योगदान से बनता है सब अपने अपने स्थान पर काम करते हैं तब शहर चमकता है। जेसीआई ने मंगलभवन के रूप में वह उदाहरण बना दिया जो पूरे देश के लिये है। 11 हजार रुपये पूरे देश में इस प्रकार की बिल्डिंग नहीं मिल सकती है। जेसीआई का काम अन्य संस्थाआें के लिये प्रेरणा बनेगा। वह भी इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के काम कर सकती हैं क्योंकि हमारे पास अच्छे अफसर, लीडरशिप और सरकार है। उन्होंने कहा आई प्राउड आफ जेसीआई।


महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि जो सपना मैंनें गरीबों के लिये देखा था उसे जेसीआई ने पूरा कर दिखाया है, मैं अपने कार्यकाल में इसको इतना मजबूत कर जाउंगी कि मैं रहूं या न रहूं लेकिन मंगलभवन गरीबों की सेवा करता रहेगा। उन्होंने कहा किसी के मन में यह हो कि मंगल भवन को व्यापारी चलाएंगे तो उन्हे मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि इसका संचालन और मालिकाना हक नगर निगम के पास है। उन्होंने कहा कि जैसे गरीबों के लिये मंगलभवन बना है वैसे ही मेरा एक और सपना है कि महिलाआे के लिए एक मार्केट बने जिसका मालिकाना हक सिर्फ महिलआें के पास ही रहे। महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने कहा कि “मंगल भवन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सम्मानपूर्वक अपने मांगलिक कार्यक्रम आयोजित करने में मदद करेगा। यह परियोजना प्रधानमंत्री के सीएसआर विज़न और सीएम योगी की संवेदनशील नेतृत्व शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमारा प्रयास होगा कि मंगल भवन का रखरखाव और सेवा व्यवस्था सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ निरंतर जारी रहे। इसके रखरखाव का जिम्मा नगर निगम का रहेगा।’’


बताते चलें कि बेनाझाबर रोड स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के पास अप्रयुक्त पड़ी जमीन पर नगर निगम एवं महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे की पहल पर सामुदायिक भवन व बारातशाला की अवधारणा बनाई गई। महापौर ने संकल्प लिया कि सीएसआर से गरीबों का उत्थान किया जाएगा इसके लिये केआईजेसी आगे आया। इसे आकार देने की शुरुआत 11 सितंबर 2024 को नगर निगम और जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के बीच हुए एमओयू से हुई। इसके बाद 18 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल रूप से भूमि पूजन कर निर्माण प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया।


नगर निगम ने निर्माण कार्य हेतु भूमि उपलब्ध कराई, जबकि जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के सदस्यों और शहर के प्रमुख उद्योगपतियों ने सीएसआर फंड के तहत दो करोड़ रुपये नगर निगम को दिए और 50 लाख रुपये अलग से लगाए। निगम की टेंडरिंग प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य कानपुर शटर कंपनी को आवंटित हुआ। जिसने रिकार्ड नौ महीने के समय में कार्य पूरा किया। अब मंगल भवन पूरी तरह तैयार है और इसे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए उनके मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मात्र ₹11,000 में उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी ने भी निर्माण के दौरान मंगल भवन का निरीक्षण किया था और सीएसआर को बढ़ावा देने के लिये किये गये इस काम के लिये नगर निगम, महापौर और जेसीआई की सराहना की थी।


मंगल भवन पर पूरा मालिकाना हक, रखरखाव एवं संरक्षण का अधिकार नगर निगम के पास रहेगा। यह भवन एक मिशाल के तौर पर तैयार हुआ है। इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी, जिसमें महापौर, नगर आयुक्त, जेसीआई के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष शामिल होंगे। साथ ही जेसीआई के दो सदस्य निगरानी समिति में रहेंगे, जो कि यह देखेंगें कि भवन का उपयोग सिर्फ गरीबों के लिये हो रहा है कि नहीं कोई दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है।


जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष आकाश गोयनका ने कहा कि इस पूरे प्रोजेक्ट में माननीय महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे की दूरदर्शिता, दृढ़ निश्चय और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण रही। उनके सतत प्रयासों, व्यक्तिगत निगरानी और सकारात्मक नेतृत्व ने ही इस परियोजना को रिकॉर्ड समय में मूर्तरूप दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई। सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने ‘मंगल भवन’ को केवल एक संरचना नहीं बल्कि गरीब परिवारों की गरिमा से जुड़ी एक पहल के रूप में विकसित किया है।


इस अवसर पर विधायक गोविंद नगर सुरेंद्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार, नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय, जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल के प्रेसिडेंट प्रणीत अग्रवाल, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष आकाश गोयनका, विकास जायसवाल, भावुक गोयल, प्रज्ञा अग्रवाल, श्रुति जैन, नेहा गर्ग, निहारिका गुप्ता, महेन्द्र मोहन गुप्त, अतुल कनोडिया एवं बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


केआईजेसी मंगलभवन की बनावट एक नजर में: केआईजेसी मंगल भवन कुल 3,184.02 वर्गमीटर (34,272 वर्गफीट) क्षेत्रफल में विकसित है, जिसमें 961.54 वर्गमीटर (10,350 वर्गफीट) का निर्मित क्षेत्र शामिल है। ग्राउंड फ्लोर 644.19 वर्गमीटर और प्रथम तल 317.36 वर्गमीटर में निर्मित है। परिसर में 849.71 वर्गमीटर (9,146 वर्गफीट) का विशाल लॉन उपलब्ध है, जिसकी क्षमता 750 व्यक्तियों की है। इसके अलावा 423.29 वर्गमीटर (4,556.19 वर्गफीट) का सुसज्जित बैंक्वेट हॉल 300 व्यक्तियों की क्षमता के साथ मौजूद है। प्रथम तल पर 66.75 वर्गमीटर (718.50 वर्गफीट) का एक छोटा मल्टीपरपज़ हॉल भी है, जिसकी क्षमता 60 व्यक्तियों की है। सभी स्थानों की संयुक्त क्षमता 1,110 लोगों की है। मंगल भवन में दो ऑफिस रूम, एक किचन, दो गेस्ट रूम तथा परिसर के भीतर 42 कारों और 300 बाइकों की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

नन्हे युवा खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, धरती बचाने का दिया संदेश







कानपुर 28 नवंबर 2025 सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय 'जूनियर स्पोर्ट्स डे' का आयोजन हुआ। इस वर्ष खेलकूद समारोह की थीम 'प्ले फॉर द प्लैनेट नवकृति 2025' रखी गई, जिसके जरिए बच्चों ने खेल और पर्यावरण जागरूकता का अनूठा मेल प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम की शुरुआत 'मदर अर्थ' के प्रभावशाली प्रवेश से हुई, जिन्होंने पृथ्वी को बचाने की मार्मिक अपील की। इसके बाद, छात्रों ने जिमनास्टिक, ताइक्वांडो और स्केटिंग जैसे रोमांचक प्रदर्शनों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के नृत्य ने भी खूब वाहवाही लूटी।


कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री आई. एम. रोहतगी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल शोभा दास ने स्वागत भाषण में खेल, मूल्यों और पर्यावरण जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य को साझा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।


विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। *खासकर, कक्षा एक के छात्र वियान गुप्ता ने लगातार दूसरे साल बच्चों की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दर्शक दीर्घा में बैठे उनके माता और पिता ने खुशी से तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया। वियान की इस उपलब्धि की स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने भी खूब सराहना की।*


यह खेल दिवस नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों की ऊर्जा, प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन साबित हुआ, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।