शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

स्वभू’ ने लखनऊ से की लोकल कहानियां कहे जाने की शुरुआत - नीम करौली बाबा पर इस श्रृंखला की पहली फ़िल्म है-डॉ. विशाल




 ‘


लखनऊ। जब कंटेंट की दुनिया ट्रेंड्स और ग्लैमर के पीछे भाग रही है, वहीं लेखक, फ़िल्ममेकर और मीडिया एंटरप्रेन्योर डॉ. विशाल चतुर्वेदी ने लखनऊ से एक नई शुरुआत की है। एक ऐसा मीडिया नेटवर्क ‘स्वभू’ जो स्थानीय कहानियों को फिर से उनकी मिट्टी से जोड़ेगा। सबसे पहले नीम करौली बाबा पर आधारित तीन फ़िल्मों की श्रृंखला (ट्रिलॉजी) को पेश किया जा रहा है जो हिंदी, अंग्रेजी, ब्रज, भोजपुरी तथा अवधी भाषा में बनाई जा रही है।


डॉ. विशाल चतुर्वेदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाबा नीम करौली, जिनकी आध्यात्मिक शक्ति ने स्टीव जॉब्स, जूलिया रॉबर्ट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे लोगों को भारत की ओर खींचा, उनको उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की धरती तक लेकर आएं और भारतीय दर्शन को समझने के लिए प्रेरित किया, उन नीम करौली बाबा की कहानी उसी ज़मीन से कहीं जाएगी, उसी सादगी और श्रद्धा के साथ। 


यह फ़िल्म ट्रिलॉजी डॉ. विशाल की किताब ‘डिवाइन डिटूअरः डैट चेंज माय लाइफ’ से प्रेरित है। जिसका प्रकाशन ‘ट्रुथ एंड सोशल पब्लिकेशन’ ने किया है। प्रेस कांफ्रेंस में ‘डिवाइन डिटूअरः डैट चेंज माय लाइफ’ पुस्तक का विमोचन और फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया। 


स्वभू सिर्फ एक कंपनी नहीं, एक ऐसा मंच है जिससे उत्तर प्रदेश के टैलेंट्स अपनी रचनात्मक यात्राएँ अपने घर बैठे कर पाएंगे। विशाल चतुर्वेदी का कहना है कि दिल को छूने वाली कहानियाँ वहीं से आती हैं जहाँ उन्हें जिया गया हो, छोटे शहरों, गाँवो की बोलियों और आम लोगों के बीच से। 


इस सफ़र में लोकल भाषा हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी पर आधारित ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ‘स्टेज’ भी ‘स्वभू’ के साथ है ताकि ये कहानियाँ सिर्फ़ पर्दे तक सीमित न रहें, बल्कि हर मोबाइल, हर गाँव के हर घर तक पहुँचें। स्टेज के सह संस्थापक एंव मुख्य क्रिएटिव अधिकारी परवीन सिंगल ने बताया कि स्वभू की पहली फ़िल्म जो नीम करौली बाबा के जीवन पर आधारित है और ब्रज भोजपुरी तथा अवधी में बनाई जा रही है उसके लिए डिजिटल और ओटीटी पार्टनर बनकर ‘स्टेज’ को बेहद खुशी हो रही है। यह साझेदारी हमारे उस संकल्प को दर्शाती है, जिसमें हम स्थानीय जड़ों से जुड़ी सच्ची कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने के लिए समर्पित हैं।


यहां बता दें कि डॉ. विशाल चतुर्वेदी, जो उत्तर प्रदेश में पले बढ़े हैं और उन्होंने गोरखपुर से अपनी मेडिकल की पढ़ाई की है ने, गुलाब गैंग, हुड़दंग, डेढ़ बीघा ज़मीन जैसी फ़िल्मों पर काम किया है, उनकी हालिया लिखित टीवी सीरीज ‘फौजी-2’ फिलहाल दूरदर्शन पर आ रही है, डॉ विशाल ने अनुभव सिन्हा और विवेक अग्निहोत्री जैसे निर्देशकों के साथ लंबे समय तक काम किया है।

शुक्रवार, 27 जून 2025

सुनील शेट्टी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिये ई-बाइक्स को किया प्रमोट

 



 भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति अब आकांक्षाओं से भर गई है---और बहुत तेज़, साफ़ और कूल हो गई है। डिजाइनर एंड आटोमेटिव इंटरपेनयोर द्वारा स्थापित  एक्सेलमोटो को एक रणनीतिक ऑल-स्टार संस्थापक टीम का समर्थन प्राप्त है जिसमें अभिनेता-उद्यमी-मेंटर सुनील शेट्टी, क्रिकेट सेंसेशन केएल राहुल, और युवा आइकन अहान शेट्टी शामिल हैं---जो विश्वसनीयता, कूलनेस और पारस्परिक पीढ़ियों के प्रभाव का दुर्लभ मिश्रण लेकर आए हैं।

एक्सेलमोटो के बारे में सुनील शेट्टी ने कहा, ‘‘मैंने अक्षै को वर्षों से मेटल और डिज़ाइन के साथ जादू करते देखा है। जब उन्होंने भारत के लिए स्वच्छ, स्टाइलिश मोबिलिटी का अपना सपना साझा किया, तो मुझे पता था कि हमें इसका हिस्सा बनना है। पहली बार, मैं अपने बेटों, अहान और केएल राहुल के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं, और यह सही लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो एक स्वच्छ भविष्य पर केंद्रित है। हम मानते हैं कि हमारे पर्यावरण की देखभाल करना सहज, स्टाइलिश और वास्तव में सभी के लिए सुलभ होना चाहिए।’’

उधर, केएल राहुल ने कहा, “मैं प्रदर्शन में विश्वास करता हूं---मैदान पर और सड़क पर। और, मैं उन उत्पादों में विश्वास करता हूं जो उद्देश्य को प्रदर्शन के साथ मिलाते हैं। एक्सेलमोटो सभी बॉक्स टिक करता है। एक्सेलमोटो के साथ, हम भारत को एक विश्वसनीय, स्टाइलिश और किफायती सवारी दे रहे हैं जो हमारी तरह की हलचल के लिए बनी है। यह पहल उससे मेल खाती है जिसकी कई भारतीय तलाश कर रहे हैं---स्मार्ट, स्वच्छ और भविष्य के लिए तैयार तरीके।’’

अहान शेट्टी ने युवा उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए, ने कहा, ‘‘यह मेरी पीढ़ी के लिए है---साहसी, स्मार्ट और ग्रह के प्रति सचेत। हम एक ऐसे ब्रांड का हिस्सा होने पर गर्व करते हैं जो केवल ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करता बल्कि उन्हें सेट करता है---यह कैसे दिखता है और यह किसके लिए खड़ा है, दोनों में।’’ एक्सेलमोटो ने जून 28 से 999 ई-बाइक्स के सीमित बैच के लिए अपनी प्री-ऑर्डर विंडो की शुरुआत की घोषणा की है, जिसमें से प्रत्येक 499 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ये पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं हैं---ये ई-बाइक्स हैं, जो पेडल असिस्ट सिस्टम से लैस इलेक्ट्रिक साइकिल की श्रेणी में आती हैं जो राइडर्स को सक्रिय रहने की अनुमति देती हैं और साथ ही उनके कार्बन फुटप्रिंट को काफी कम करती हैं, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में प्रति किलोमीटर सबसे कम लागत प्रदान करती हैं।

पुलिस द्वारा महंत से अभद्रता पर बवाल, धरने पर बैठे लोग

श्रवण कुमार गुप्ता।
कानपुर

श्री जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान नयागंज में पुलिस द्वारा महंत से अभद्रता पर बवाल हो गया। इसको लेकर लोगों ने नयागंज चौराहा पर धरने पर बैठकर जाम लगा दिया।

कानपुर में लालबंगला के शिवकटरा से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालेगी। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस द्वारा महंत से अभद्रता पर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि जगन्नाथ रथयात्रा में साउंड हटाए जाने को लेकर विवाद हुआ था।


पुलिस ने दो स्पीकर लगाने को कहा था। आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने पनकी धाम मंदिर के महंत जितेंद्रदास से अभद्रता की विरोध में रथ यात्रा कमेटी के सदस्य चौराहे पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे।


पनकी धाम मंदिर के महंत विधायक व पुलिस प्रशासन में बातचीत हुई है। पनकी धाम मंदिर के महंत कृष्ण दास महाराज ने बातचीत के बाद घोषणा की कि जब तक आरोपी दरोगा को सस्पेंड नहीं किया जाता, रथ यात्रा नहीं निकलेगी।
आरोपी दरोगा ने कृष्ण दास महाराज व जितेंद्र दास महाराज से अभद्रता की थी। इसी पर भीड़ में आक्रोश हो गया। वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि कई वर्षों से रथयात्रा निकल रही है। हर बार बैठक होती है।

शासन ने कहीं मना नहीं किया है कि साउंड गाड़ी नहीं निकलेगी। बैठक पर पूरी रूपरेखा तय हुई थी। इसके बावजूद पुलिस ने आकर मारपीट की और आभद्रता की