शनिवार, 25 दिसंबर 2021

क्रिसमस डे पर गरीब बच्चों को नन्हे सेन्टाक्लास ने बाँटे कपडे व स्टेशनरी

 





श्रवण गुप्त



कानपुर 25 दिसम्बर 2021। चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में जाजमऊ और नौबस्ता की मलिन बस्ती मे रहने वाले गरीब व असहाय बच्चों को क्रिसमस डे के अवसर पर  गरीब व असहाय बच्चों को स्टेशनरी व कपडों केा वितरण किया गया एवं जरूरत पड़ने पर उनको किसी भी प्रकार की सहायता के लिए चाइल्डलाइन 1098 के बारे में बताया।

मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर ने गरीब व असहाय बच्चों को कुछ मदद देने के उद्देश्य से जाजमउ और नौबस्ता की मलिन बस्ती मे रहने वाले गरीब व असहाय बच्चों का सर्वे कर ऐसे बच्चों का चिन्हिकरण किया जिन्हें स्टेशनरी व कपडों की आवश्यकता थी और उन्हंे एकत्रित कर उन्हे आवश्यकतानुसार स्टेशनरी व कपड़ों का वितरण किया। कार्यक्रम का आरंभ नन्हे सेन्टा क्लास द्वारा बच्चों के बीच कापी व कपड़ों का वितरण करके किया। 

चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने क्रिसमस के त्यौहार का महत्व बताते हुए बताया कि क्रिसमस के त्यौहार को भगवान ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।

साथ ही बच्चों को बताया गया कि प्रभु ईशु ने दुनिया के लोगों को प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया था। हमें भी इसी तरह अपने जीवन में आपसी प्रेम व सौहार्द बनाकर रहना चाहिए और दूसरों की मदद के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए। 

      चाइल्डलाइन के निदेशक श्री कमल कान्त तिवारी ने कहा कि संस्था परिवार विगत 38 वर्षाें से बच्चों के लिए कार्य कर रही है एवं संस्था का प्रयास रहता कि वह अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय बच्चों तक अपनी पहुच बनायें एवं उनकी मदद कर सके।

      साथ ही उन्होने साथ ही जनसामान्य से अपील कि वे यदि किसी असहाय बच्चंे को देखते है जिसे मदद की जरूरत है तो वह चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 पर अवगत करा सकते है, संस्था व चाइल्डलाइन द्वारा बच्चांे की हर सम्भव मदद की जायेगी।

    कार्य्रकम के दौरान चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, अंजु वर्मा, आलोक चन्द्र वाजपेयी, विशाल वर्मा अमन पाण्डेय, सहित 50 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें