बुधवार, 18 मार्च 2020

मेहनत रंग लाती है

कौन कहता हें आसमान मे सुराग नहीं हों सकता यारों एक पत्थर जोर से उछाल कर तो देखो ...
ये कहावत सत्य साबित कर दिया श्रीमती विनीता शुक्ला ने ..
कानपुर .आज एक महिला की हिम्मत और लगन ने उसको 52,000 /---रुपये बापस दिला दिये .आइये आपको फ्लेश बेक मे ले चलते 3मई 2019कि बात हें एल आई यू कार्यालय मे कार्यरत कम्पूटर आपरेटर श्रीमती विनीता शुक्ला अपने घऱ मे मौजूद थीं कि मोबाइल मे A T M से 52 हजार रुपये दिल्ली के ए टी एम से निकलने का मेसेज आया जिस पर आश्चर्य चकित हूई क्यू कि उनका ए टी एम उनके पास था ..इस घटना की थाना रेल बाजार मे स्टेट बेंक आफ़ इंडिया केण्टोमेंट शाखा से 52,000रुपये निकाले जाने फ्राड की F I R दराज कराई .स्टेट बेंक आफ़ इंडिया के प्रबन्धक को भी कहा .पर सभी टहलाते रहे विनीता शुक्ला ने हार नहीं मानी .विनीता जी बेंकिंग लोकपाल आर बी आई के यहाँ अपने साथ हूई घटना के सम्बन्ध मे शिकायत लेकर पहुची .फ़िर बराबर आर बी आई कें चक्कर लगाती रही ..आज विनीता शुक्ला जी की मेहनत रंग लाई .उनके बेंक एकाउंट से निकाले गये 52,000 /---रुपये आज स्टेट बेंक आफ इंडिया मे बापस आ गये ...
श्रीमती विनीता शुक्ला का नम्बर ..9076744181
श्रवण गुप्ता पत्रकार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें