आज 18 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय तिलक हॉल में कानपुर आगरा जोन के जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षों की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें आंधी व ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा और मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार से 10 10 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग सहित सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अति शीघ्र गठन पर विस्तार से चर्चा हुई बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं आगरा जोन के प्रभारी श्री योगेश दीक्षित ने कहा है कि जून के अंतर्गत आने वाली जिला कांग्रेस कमेटियों का गठन कर जिले की पूरी कार्यकारिणी अति शीघ्र घोषित की जानी है वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री कनिष्क पांडे ने बैठक में किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन है ।इसलिए सरकार पर दबाव बनाकर पीड़ित किसानों को मुआवजा व मारे लोगों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आगामी 22 मार्च को होने वाला होली मिलन समारोह करोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। बैठक संचालन उषा रानी कोरी और धन्यवाद अशोक किया इस बैठक में जिला मैनपुरी प्रकाश प्रधान बबीता के फर्रुखाबाद केंद्र यादव इटावा मलखान सिंह औरैया आशुतोष आदि शहरों से लोग मौजूद थे।

बुधवार, 18 मार्च 2020
कांग्रेसियों ने बैठक कर कौन से मुद्दे पर बात की जाने

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें