आज कानपुर नगर में मोहम्मदी यूथ ग्रुप व ग्रुप अधिवक्ताओं की टीम में दुष्कर्म के गुनाहगारों को मौत की सजा देने घटनाओं पर लगाम लगाने वाली राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया उसके बाद जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत से एक प्रतिनिधिमंडल मिला व प्रधानमंत्री गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी व ग्रुप के अधिवक्ताओं की टीम में रेप के गुनाहगारों व सरकारों की लापरवाही के लिए गुस्सा था ।मासूम व नाबालिग बच्चियों के साथ रेप पर फांसी की सजा का कानून बनने के 1 साल से भी ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी उसका लागू ना होना सरकार की नाकामी ही बयां करती है 2012 में हुए निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए सर केंद्र सरकार ने विशेष फंड की घोषणा की लेकिन अभी तक निर्भय फंड का 20 फ़ीसदी इस्तेमाल हुआ 2018 तक केंद्र ने जारी किए 854.66करोड़ रुपया राज्यों ने सिर्फ 164.48 करोड़ का इस्तेमाल हुआ फंड के इस्तेमाल से पीड़ित परिवारों की मदद की जा सकती थी पीड़िता का इलाज ठीक से हो सकता था प्रतिनिधिमंडल ने इसी संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय ने पूरी बातों को ध्यान पूर्वक सुनावा ज्ञापन को आज ही प्रधानमंत्री व गृहमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया प्रतिनिधिमंडल व ज्ञापन में इख्लाक अहमद David, रविंद्र शर्मा एडवोकेट, इस्लाम खान आजाद, मोहम्मद कफील योगेश शर्मा एडवोकेट नूर आलम एडवोकेट मोहम्मद मुबाशिर एडवोकेट शेर जवान सारी रिजवान अहमद एडवोकेट लेबर सिद्दीकी एडवोकेट जफर सुभानी एडवोकेट रिफत जमाल एडवोकेट उमा देवी एडवोकेट कौशल अंसारी राजेश सोनकर अब्दुल बारी मोहम्मद काशिफ मोहम्मद इमरान आदि लोग मौजूद थे।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019
मोहॉम्मदी यूथ ग्रुप द्वारा बलात्कारियों को सजा-ए-मौत का कानून बनाने के लिए कानपुर नगर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें