आज कानपुर के स्वास्थ्य अधिकारी को आर्य नगर आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य विभाग को कम करनी है नींद से जगाने हेतु ढोल बजाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया सर्दी से पहले ही स्वास्थ विभाग को इंतजाम करना चाहिए था लेकिन स्वास्थ्य के साथ ही आने का इंतजार करता रहा हाथ पर हाथ रख कर बैठा रहा और डेंगू जैसी महामारी फैल गई शहर में लगातार दिनों से हो रही सैकड़ों मौत पर स्वास्थ्य विभाग चुप है अखबारों में 200 से एवं असली में 500 ज्यादा महोत्सव का रिकॉर्ड है लेकिन सीएमओ अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर फर्जी आंकड़ों की बाजीगरी में व्यस्त है 20 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के आगमन पर मच्छरदानी मास्क ऑडोमोज क्रीम के साथ प्रदर्शन किया था लेकिन बेशर्म एवं संवेदनहीन सरकार की स्वास्थ्य विभाग के कानों में जू भी नहीं रेंग रही सीएमओ कानपुर होश में आओ कानपुर वासियों को डेंगू से बचाव और सीएमओ ने कुंभकरण है इसलिए जनता की मरण है ऐसे नारे लगाते हुए समाजवादी पार्टी मांग करती रहेगी तत्काल वार्ड स्तर पर टीमें बनाकर दवा का छिड़काव वार्ड स्तर पर किया जाएइस मौके पर पूर्व पार्षद हरिओम पांडे मोहम्मद सरिया संजय यादव सौरभ शुक्ला बबलू मिश्रा फारूक शेख अर्पित द्वेदी रिंकू केसरवानी राकेश दीक्षित पवन यादव शिबू शिबू सत्यम सिंह वरुण जयसवाल श्रेष्ठ माना यादव इमरान अहमद विकास कनोजिया आशीष साहू आकाश यादव आदि मौजूद रहे

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019
आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा शहर के स्वास्थ अधिकारी को अपने अनूठे अंदाज़ से जगाया

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें