आज 6 दिसंबर को ज्वाला देवी विद्या मंदिर कॉलेजके संस्थापक शताब्दी समारोह के अंतिम दिवस पर आज धार्मिक भाषण की अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय *जीवन प्रबंधन सिखाती श्री.मदभगवत गीता*प्रतियोगिता में ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर विद्या मंदिर, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन की छात्राओं ने प्रतिभागीता की। विद्यालय की सभागार में अध्यक्षा डॉक्टरेट श्रीमती हेमा पांडे जी, निर्णायक मंडल में डॉक्टरेट श्रीमती शशि रानी अवस्थी जी डीजी कॉलेज, श्रीमती रेनू दीक्षित जी, प्राचार्य डिग्री विभाग डॉक्टरेट शालिनी मिश्रा जी, प्रधानाचार्य इंटर विभाग श्रीमती रश्मि अस्थाना जी,डिग्री व इंटर विभाग की शिक्षिकाएं छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी छात्राओं ने अपने भाषण की अच्छी उपस्थिति दी तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय ने सभागार में उपस्थित सभी छात्राओं को आशीर्वचन दिया और सभी छात्राओं को संदेश दिया कि जीवन में सदा ही निष्काम कर्म करना चाहिए बिना किसी भेदभाव व अपेक्षा के हमें जीवन में श्रीमद्भगवद्गीता के धर्म का पालन करना चाहिए।
परिणाम===============================
प्रथम===कुमारी रमा तिवारी 11=A ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज।
द्वितीय===कुमारी अंशु पांडे=कानपुर विद्या मंदिर।
तृतीय===कुमारी कशिश चौरसिया=ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व कुमारी अनुश्री=ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि अस्थाना जी ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें