आज 6 दिसंबर को एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता विविधा 2019 कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में एक हास्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव श्री प्रोवीर कुमार सेन, अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी, संयोजिका डॉ निशी प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, प्रतियोगिता में कई महाविद्यालय जैसे क्राइस्ट चर्च कॉलेज, पीबी डीबीएस कॉलेज, जागरण कॉलेज आदि ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉक्टरेट रानी वर्मा पूर्व विभाग अध्यक्ष हिंदी विभाग, एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर तथा श्रीमती शालिनी गुप्ता जो कानपुर के प्रसिद्ध मंच कलाकार एवं प्रथम बिग मेमसाहब कानपुर रही। प्राचार्य डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा इस प्रकार की पार्टी उत्तर गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें