आज ज्वाला देवी विद्या मंदिर प्रांगण में संस्थापक सप्ताह शताब्दी समारोह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता जी कुलसचिव सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर, विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती कुमकुम स्वरूप जी सचिव डॉ विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन फाउंडेशन, के साथ सभागार में प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव जी, सचिव श्री हिमांशु प्रधान, सदस्यगण, प्राचार्य डिग्री विभाग डा. शालिनी मिश्रा जी, प्रधानाचार्य इंटर विभाग श्रीमती रश्मि अस्थाना जी, प्राइमरी विभाग श्रीमती अलका बिसरिया जी उपस्थित रही।माननीय अतिथि गण वह सभागार में उपस्थित विद्युत जनों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथि गण ने अपने उद्बोधन में विद्यालय को 100 वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी वह छात्राओं को जीवन में प्रत्येक संघर्ष का मजबूती से सामना करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया महाविद्यालय की प्रगति आख्या क्रम में ही महाविद्यालय की पत्रिका मानसी का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया। आज की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण थे, श्रद्धांजलि ज्वाला ज्वाला जी की डिग्री विभाग, समूह नृत्य अच्युतम केशवम एवं नृत्य नाटिका रघुवर तेरी राह निहारे, सातों जन्म से सिया, प्राइमरी विभाग नृत्य नाटिका अब मैं मौन नहीं,डिग्री विभाग तथा नाटक भूल गरीब की खेल राजनीति का,इंटर विभाग मंचन। सांस्कृतिक संध्या की संख्या की श्रृंखला के अंतर्गत सर्वप्रथम ज्वाला देवी विंदा मंदिर की संस्था पिका स्मृति शेष ज्वाला देवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डिग्री विभाग की छात्राओं ने ज्वाला ज्वाला जी की स्वयं में एवं जीवन प्रस्तुति द्वारा 100 वर्ष की अविरल शैक्षिक विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जिसका निर्देशन एवं कमेंट्री की प्राचार्य डॉ शालिनी मिश्रा ने एवं सहयोग प्रदान किया नीता श्रीवास्तव सुरभि श्रीवास्तव अनिता यादव वंदना शर्मा रुचिका ने ज्वाला देवी जी का जीवंत अभिनय किया कुमारी निधि ने एवं नंदलाल जी के रूप में कुमारी शिवि रही कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रश्मि अस्थाना प्रधानाचार्य इंटर विभाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया डॉक्टरेट शालिनी गंगवार डिग्री विभाग ने कार्यक्रम में मुख्य रूप सेअतिथिगण व प्राइमरी, इंटर, डिग्री की प्रधानाचार्य व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें