श्रवण गुप्ता
9838885767
कानपुर के इस्कॉन टेंपल में हंस के आकार के नाव में विराजे राधा माधव जहां कालिया कुंड में नौका विहार का आयोजन हुआ हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन एवं कृष्णम डांस ग्रुप की मनमोहन प्रस्तुत किया हुई हरि की गूंज मृदंग व करतल की ध्वनि से वातावरण कृष्ण प्रेम से लीन हो गया
साथ ही कृष्णम डांस ग्रुप ने कथक नृत्य द्वारा इस्कॉन टेंपल में सभी भक्तगणों को अपनी तरफ आकर्षित किया डायरेक्टर विपिन निगम द्वारा एक से एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुतियां हुई इसमें शालिनी महिवाल वंदना वर्मा स्वाति पांडे नंदिनी सिंह मनु सोमानी आरती श्रीवास्तव आद्या दीक्षित गरिमा गुप्ता संवि सिंह आदि कलाकारों ने नृत्य के द्वारा अपना-अपना कृष्णा प्रेम प्रकट किया
साथ इस्कॉन उत्तर भारत के जोनल सचिव देवकीनंदन प्रभु मंदिर के अध्यक्ष प्रेम हरि प्रभु व विधायक नीलिमा कटियार उपस्थित थे यह उत्सव कानपुर में पहली बार हुआ जो की बहुत ही सुंदर और मन आकर्षित करना वाला था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें