शनिवार, 2 सितंबर 2023

ट्रस्ट के मकान कब्जाने को लेकर दबंगों ने घर मे घुसकर परिवार को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के जनरलगंज ने ट्रस्ट के मकान में कब्जे को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को जमकर पीटा, महिलाओं को बलपूर्वक घर से बाहर निकालने के कोशिश की, वंही बीच बचाव में पहुंचे वकील का भी सिर फोड़ दिया, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया है।



पीड़ित -- राजन वर्मा (46) निवासी जनरलगंज ने बताया कि जिस मकान में रहते है वो ट्रस्ट के मकान है और उसी मकान में रहने वाले दबंग प्रवृति के महेश तिवारी और अशोक तिवारी आये दिन किसी न किसी बात पर मारपीट गली गलौज करते है विरोध करने पर कहते है कि मकान खाली कर दो नही तो जीने नही देगें, जिसकी तहरीर भी पुलिस के पास है और जांच चल रही है, वही शुक्रवार रात अचानक ही महेश तिवारी सत्यम तिवारी अशोक तिवारी किन्नू तिवारी कृष्णा तिवारी छोटू तिवारी, विमल दीक्षित सहित कई अज्ञात लोगो के साथ हम पर हमला कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें