शनिवार, 9 सितंबर 2023

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 11वीं बटालियन वाराणसी के सहयोग से कानपुर के BNSD शिक्षा निकेतन में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 



 जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर नगर श्री विशाख जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, 11वीं बटालियन वाराणसी के सहयोग से जनपद कानपुर नगर BNSD शिक्षा निकेतन कानपुर नगर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, कानपुर नगर द्वारा की जा रही है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री फतेह बहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक व डॉक्टर अलका गौड़, सह जिला विद्यालय निरीक्षक   भी मौजूद रहे । NDRF के टीम कमांडर श्री अजय सिंह ने अपने 16 जवानों की टीम के साथ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम करवाया । कार्यक्रम के दौरान NDRF की टीम ने बताया कि ”आपदाओ का सामना जानकारी तथा तैयारी से  किया जा सकता है,  इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन  हार ना माने” इसके उपरान्त आपदा के निहितार्थ एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कार्यशैली का व्याख्यान दिया तथा तत्पश्चात उनकी टीम द्वारा भूकंप में लगने वाली चोटों को स्थिर करना एवं ध्वस्त ढांचे में फंसे व्यक्तियों को विभिन्न तरीकों से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाने का तरीका सिखाया जिसमें कंबल रस्सी एवं बोरी से स्ट्रैचर बनाना शामिल है भूकंप के दौरान घायलों की अस्पताल पूर्व की जाने वाली चिकित्सा के बारे में बताया जिसमें मुख्य रूप से सिर में चोट लगने, आख में चोट लगने, हाथ और पैर में फैक्चर हो जाने एवं चोटों को स्थिर करने का तरीका बताया गया । इसके अलावा दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार भी बताया गया साथ में CPR देने का तरीका भी बताया गया ।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री जुगबीर सिंह  लाम्बा, आपदा विशेषज्ञ कानपुर नगर, एवं लाखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन    द्वारा आपदाओं से होने वाली जनहानि के रोकथाम, न्यूनीकरण तथा आम जन-मानस में आपदाओं से बचाव के उपायों को साँझा करने हेतु डिजिटल माध्यम से भूकंप, आकाशीय बिजली, सर्पदंश एवं बाढ़ से बचाव के उपायों को संकलित कर  Barcode एप्लीकेशन के माध्यम से प्रेषित किया है । बारकोड को सभी लेखपालों को दिया गया है और कृपया आप अपने मोबाइल में किसी भी स्कैनर से इस Barcode को स्कैन कर मोबाइल पर उपरोक्त उल्लिखित आपदाओं से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 


इस आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में  250 स्कूलों के 250 टीचरों ने प्रतिभा किया व BNSD शिक्षा निकेतन के लगभग 200 बच्चों ने भी प्रतिभागी किया ‌।

कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों वह बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम की बहुत सराहना की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें