शनिवार, 8 जनवरी 2022

अमर शहीद जनरल बिपिन रावत वरिष्ठ पत्रकार बृजेश दीक्षित के स्मृति में वृक्षारोपण का शुभारंभ हुआ




 




श्रवणगुप्ता पत्रकार

*वृक्षारोपण स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए आवश्यक है* 

*राहुल मिठास एडीसीपी ट्रैफिक/ बीआईपी*,


कानपुर शहर में सुंदरीकरण समाज सेवा के लिए प्रयासरत एमएलए ग्रीन एवं सुमित अग्रवाल फाउंडेशन जग जाहिर है

विख्यात समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल के पुत्र सुमित अग्रवाल जो उनके पद चिन्हों पर चलते हुए रोटी बैंक व विभिन्न जनहित की योजनाओं को चला रहे हैं  

आज  एमएलए ग्रीन के तत्वाधान में सुमित अग्रवाल ने अमर शहीद चीफ डिफेंस स्टाफ चीफ जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत व उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय बृजेश दीक्षित व अन्य शहीदों के नाम से 

  आज मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त यातायात बीआईपी राहुल मिठास के द्वारा बेलपत्री कड़ी पत्ता मीठी नीम कनेर जगरूपा सूरजमुखी चांदनी आदि विभिन्न 101 पेड़ों को लगाकर बृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया,

एडीसी पी ट्रैफिक बीआईपी राहुल मिठास ने कहा मुरारी लाल अग्रवाल जी वाह सुमित अग्रवाल के  एमएलए ग्रीन द्वारा एक निश्चय सरानीय कार्य किया जा रहा है वृक्षारोपण स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए आवश्यक है अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए

सुखबीर सिंह मलिक अध्यक्ष होटल गेस्ट हाउस रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कहा सुमित अग्रवाल जी प्रशंसा के पात्र हैं आज हम सब लोगों ने 101 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया,

बीडी राय ने कहा वृक्षारोपण से वातावरण स्वच्छ होता है, जहां पेड़ लगाए गए हैं वहां के निवास करने वाले लोगों से अनुरोध किया गया है इन पेड़ों की देखरेख करेंगे,

आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम मंगला विहार गिरजा नगर गदियाना सनिगवां चकेरी के स्मृति वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ में बी डी राय सुखबीर सिंह मलिक अतुल शुक्ला नगर पार्षद अंकुर पांडे निखिल गुप्ता  पुष्पेंद्र जायसवाल मुकुल वर्मा राजकुमार भगतानी विभोर द्विवेदी पी के शुक्ला अभिषेक पांडे मोनू मोहम्मद इसहाक विकास पांडे दीपू विवेक शुक्ला रामकृष्ण सेगर सौरभ दुबे आदि विभिन्न समाज सेवी व चंदन जायसवाल मयंक सैनी , महबूबआलम खान श्रवण गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता दुर्गेश तिवारी सौरभ तोमर के के साहू आशीष त्रिपाठी चंद्रेश दीक्षित विशु रक्सेल मनोज तिवारी शावेज आलम पत्रकार साथी , तथा एमएलए ग्रीन से श्रवण मिश्रा आकाश निषाद भगवान दास मनोज आदि स्वयंसेवी  लोग उपस्थित रहें,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें