गुरुवार, 13 जनवरी 2022

राहुल मिठास तिरंगा कानपुर गौरव सम्मान से सम्मानित,

 



👉भारत में कानपुर की वीआईपी यातायात व्यवस्था का रोल मॉडल प्रस्तुत करने वाले एडीसीपी ट्रैफिक/ बीआईपी राहुल मिठास को तिरंगा कानपुर गौरव सम्मान से पंडित नरेंद्र शर्मा ने सम्मानित किया,

पत्रकार चंद्रेश दीक्षित


👉समाजसेवी पंडित नरेंद्र शर्मा प्रशासन का सहयोग करने तथा सामाजिक व धार्मिक ज्योति जलाने के लिए सुप्रसिद्ध है,


👉 आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रमण यात्रा सुरक्षा व्यवस्था रोड व्यवस्था के लिए चर्चा में है जहां अक्सर कानपुर का जाम दिखता है वही कानपुर  वी आई पी यातायात व्यवस्था के लिए मिसाल दी जा रही है, अल्प समय में बेहतरीन यातायात व्यवस्था कर प्रधानमंत्री को सकुशल आगमन प्रस्थान कराने वाले एडीसीपी ट्रैफिक बीआईपी राहुल मिठास का सम्मान आवश्यक है,


वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी धर्मेश चतुर्वेदी


👉ऐसे सूत्रधार रणनीतिकार अपर पुलिस उपायुक्त यातायात/ वीआईपी राहुल मिठास के जज्बे को सलाम, ऐसे ऑफिसर का सम्मान कर हौसला बढ़ाना हमारा फर्ज है क्योंकि जो काम पंजाब पुलिस नहीं कर पाई वह थोड़े समय में कानपुर कमिश्नर रेट की पुलिस ने किया,


पंडित नरेंद्र शर्मा (तिरंगा)


कानपुर से खास खबर,पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में लापरवाही, समय रहते यातायात रूट व्यवस्था ना कर पाना,  देख अनायास ही हमारे कानपुर के पुलिस अफसरों पर गर्व हुआ और कानपुर का  गौरव बढ़ गया ।

कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक पांडे मोनू ने कहा इन्ही परिस्थितियों में जो काम करने , प्लानिग और एक्जीक्यूशन में जहां पंजाब की पुलिस किन्ही कारणों से अक्षम साबित हुई और देश विदेश में उपहास का कारण बनी वही 28 दिसंबर को कानपुर पुलिस ने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ,अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध आनंद प्रकाश तिवारी , अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था आकाश कुलहरी के मार्गदर्शन में और अपर पुलिस उपायुक्त यातायात बीआईपी राहुल मिठास के नेतृत्व निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था में लगे सहायक पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान सूक्ष्म प्रकाश व अन्य तमाम पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों , उन्नाव व लखनऊ पुलिस के साथ बेहतरीन सामंजस्य से यूपी पुलिस ने बिना कोई श्रेय बटोरे प्रधानमंत्री को सकुशल लखनऊ पहुंचा दिया था ।

युवा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल  महामंत्री आशीष मिश्रा ने कहा

कानपुर में अचानक हुई तेज बारिश से प्रधानमंत्री का सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम केवल 5 मिनट में बना तो रणनीतिकार एडीसीपी ट्रैफिक वीआईपी राहुल मिठास ने 15 मिनट में सड़क मार्ग को क्लियर करा लिया और अत्यंत सहजता से उनको गंतव्य तक पहुंचा दिया था।


सतीश चौरसिया ने कहा आज फिर एक बार दिल से कानपुर पुलिस आयुक्त असीम अरुण, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात वीआईपी राहुल मिठास, पुलिस आयुक्त लखनऊ डी के ठाकुर , पुलिस अधीक्षक उन्नाव दिनेश त्रिपाठी और उनके तमाम सहयोगियों की कार्यक्षमता को सेल्यूट , 

एड़ी सी पी ट्राफिक राहुल मिठास को तिंरगा कानपुर गौरव सम्मन से सम्मानित किए जानें पर  विकास पांडे दीपू, विवेक शुक्ला अखिलेश चतुर्वेदी संजीव दीक्षित राजेंद्र अग्रवाल, आशीष मिश्रा रामनरेश आर्यन ने बधाईदी, पूरे कानपुर की जनता जनार्दन द्वारा प्रशंसा तथा दिल से सलाम किया जा रहा है जिसका बखान न्यूज़ चैनलों के हर गलियारे में रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें