कानपुर आज 3 अप्रैल को सक्षम के नगर अध्यक्ष डॉ शरद वाजपेई की अगुवाई में सक्षम पदाधिकारियों के सहयोग से गरीब दिव्यांगों को मुफ्त अनाज वितरण का कार्यक्रम कनिका हॉस्पिटल हर्ष नगर में किया गया इसमें गरीब दिव्यांगों को दाल चावल आटा मसाला शक्कर इत्यादि प्रदान किया गया इसमें सक्षम पदाधिकारियों ने करीब 1 से 2 मीटर की दूरी का भी पूरा ध्यान रखा इसमें मुख्य रूप से सक्षम प्रांत सचिव श्री प्रशांत मिश्रा जी सह सचिव सचिन जी, भारतेंदु पुरी जी सक्षम प्रकोष्ठ के न्यायिक सलाहकार श्री प्राणनाथ मिश्रा एडवोकेट उच्च शिक्षा अधिकारी श्री अनिल मिश्रा जी सक्षम नगर सचिव श्री आशुतोष बाजपाई जी कोषाध्यक्ष योगेश कुमार सक्षम नगर सह सचिव श्री अभिषेक मिश्रा सक्षम प्रभारी मनमोहन जी ,बृजेश जी एडवोकेट श्री नरेश मिश्रा जी आदि लोगों की उपस्थिति रही इसमें सबसे पहले सभी दिव्यांगों को सैनिटाइज किया गया उसके उपरांत अनाज वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें