शनिवार, 4 अप्रैल 2020

सब स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे ऐसे वक़्त पर

पी0पी0एन महाविद्यालय कानपुर परिवार के सभी सदस्यों,छात्र एवं छात्राओं के साथ-साथ प्रदेश और देश के समस्त नागरिक,पिछले 24 घंटे में विभिन्न टीवी चैनलों के माध्यम से  देख रहे हैं कि कोरोना वायरस के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं। इससे हम सब लोग  बहुत चिंतित हैं।इसी कारण मैं आपसे पुनः हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि अफवाहों पर ध्यान ना दें।सरकारें तथा स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए गए थे या किए जा रहे हैं उनका पालन जरूर करें।  बहुत ही अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलते।घर के बाहर अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, सोशल डिस्टेंस हर स्थिति में जरूर बनाए रखें।अन्यथा घर पर ही रहे अपना,परिवार का, घर के बुजुर्गों का जरूर ध्यान रखें। भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान नई दिल्ली के सेवानिवृत्त डॉक्टर रेड्डी के द्वारा बताया गया कि  घर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु  1 घंटे में कम से कम एक बार 20 सेकंड तक अच्छे से साबुन से हाथ धोएं। आपका कहना है कि जहां पर साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है वहां पर सैनिटाइजर का प्रयोग करें। 
मेरा मानना है कि यदि आप बाजार से दूध की थैली , आवश्यक सामान के साथ-साथ हरी सब्जियां ला रहे है तो उनको प्रयोग करने से पहले एक बाल्टी में आवश्यकता अनुसार गरम पानी, थोड़ा सर्फ और डिटोल मिलाकर घोल तैयार कर ले ।इसके बाद दूध के पैकेट आदि को 15 से 20 मिनट के लिए बनाए गए घोल में छोड़ दें । इस के बाद पुनः गर्म पानी में साफ करके ही प्रयोग करें जहां तक हरी सब्जियों का सवाल है उनको जब भी आप पकाएं उससे पहले गर्म पानी से धोने के बाद ही प्रयोग करें। जिन सामानों को तैयार किए गए घोल में नहीं डाला जा सकता है उन सामानों को अच्छी तरीके से सैनिटाइज करके धूप वाले स्थान पर 8 से 10 घंटे के लिए रख दें इसके बाद ही प्रयोग करें। मैं हाई स्कूल,इंटरमीडिएट, स्नातक के साथ-साथ परास्नातक के सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूं कि आप के जितने भी पेपर  बचे हैं उन पेपरों की तैयारी निरंतर करने के साथ-साथ लिखने की भी प्रैक्टिस करते रहे।इससे परीक्षा के समय आपको लिखने में असुविधा नहीं होगी।
 माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा  5 अप्रैल रविवार की रात अपने घर की छत,बालकनी आदि स्थान पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए 9:00 बजे, 9 मिनट तक घर की लाइट बंद करके दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट  जलाने हेतु जो अपील की है उसका पालन जरूर करें ।आभार🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🇮🇳🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 
 डॉ0 डी0के0सक्सेना, 
एसोसिएट प्रोफेसर,
पी0पी0एन,कॉलेज,
कानपुर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें