आज 3 अप्रैल को उजमा इकबाल सोलंकी द्वारा रोज के तरह सुबह से ही कानपुर शहर की सुनसान गलियों व क्षेत्रों में गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री देते नजर आती है साथ में उनकी टीम भी नजर आती है उनका कहना है 21 दिन के लॉक डाउन में कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए इसलिए वह यह मुहिम बराबर लॉक डाउन में चलाती रहेंगी जिससे किसी भूखे परिवार को दिक्कत ना हो खाने की और इस महामारी में वह सब लोगों से गुजारिश करती हैं कि आप लोग घरों में रहे तो ज्यादा सुरक्षित है इसलिए आप लॉक डाउन का पालन भी करें यह लॉक डाउन हमारी और आपकी आपके परिवार के लिए ही है अगर हम आप सब मिलकर पालन करेंगे तो ऐसी कोरोना वायरस जैसी महामारी से जीत जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें