शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

कानपुर व्यापार मंडल की पहल कोई पशु न रहे भूखा

- कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल ।


विषय:- *व्यापार मंडल ने दिया महापौर को पशुओं के चारे के लिए योगदान की पेशकश* ।


आज 3अप्रैल को  कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज आचार्य नगर में सिधेश्वेर धर्मशाला में चलाये जा रहे अन्नपूर्णा रसोई में शहर की महापौर आदरणीया प्रमिला पांडेय जी का आगमन हुआ* और उन्होंने रसोई की  वितरण व्यवस्था की तारीफ़ करते हुए कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि जब जब देश को जरूरत होती है देश का भामाशाह ने बढ़चढ़ कर व्यवस्था  सम्भलता है।  प्रदेश उपाध्यक्ष* मुकुंद मिश्र ने कहा कि व्यापार मंडल  प्रदेश की समस्त जिला इकाइयों द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है ।अध्यक्ष* टीकमचंद सेठिया ने कहा कि व्यापार मंडल ने महापौर को सुझाव दिया कि यदि छुट्टा पशुओं को नगर निगम जोन के हिसाब पकड़ कर  एक जगह एकत्र कर दे तो व्यापार मंडल उनके चारे एवँ पानी की व्यवस्था कर देगा । महापौर जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस प्रस्ताव  को अधिकारियों से विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा ।
*युवा महामंत्री* संत मिश्र ने कहा कि व्यापार मंडल ने यह निर्णय किया है कि भोजन एवँ पानी के लिए  यथा संभव शहर के किसी को भी भूखा प्यासा नही रहने दिया जाएगा ।
आज अन्नपूर्णा रसोई से लगभग 1800 लंच बॉक्स का वितरण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया।मानवता की सेवा इस मुहिम में अध्यक्ष टीकम चन्द सेठिया, मुकुंद मिश्र,शेषनारायण त्रिवेदी, युवा महामंत्री  संत मिश्र,राकेश सिंह, राजेश गुप्ता, निखिल गुप्ता, अशोक कुकरेजा,संजय त्रिवेदी, विनीत चंदेल आदि रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें