आज दिनांक २५ April jci कानपुर ने लगातार ३१ वे दिन 1737 पक्केट बाँटकर प्रांधानमंत्रि और मुख्यामंत्री क़ि मुहिम को बढ़ाते हुआ ज़रोरत मंदो की मदद करी ; jci कानपुर से अमित जैन ने बताया की हम लगातार पहले दिन से ही पका हुआ ख़ाना जिसमें पूरी और आलू की सब्ज़ी व चावल कि तहरी बाँट रहे है / Jc अमित गोइनका aur Jc विवेक जैन ने आम जनता से घर पर रहने की अप्पील की / Jc अमित जैन ने बताए की उनको अपने चपटेर मेंबेरस और अन्य समाजिक लोगों से जो कानपुर में अथवा बहार रहते है उनसे online सहयोग मिल रहा है : हम लोगों ने अब तक 10000 से ज़्यादा मास्क भी बाँट चुके है : एक महीना में लगभग ५०००० से ज़्यादा फ़ूड पक्केट्स का वितरण Jci कानपुर संस्था कर चुकी है और जर्रोत के हिसाब से हम लोग अलग अलग स्थानो पर दूध : bread : रुस्क : साबुन : बिसकुइट्स व पानी की बोत्तले भी निरंतर बाँट रहे है / प्रेसिडेंट और टीम मेंबेरस ने प्रशासन को यह आश्वासनव दिया है Jci कानपुर की मुहिम जब तक लोककडोवन ख़त्म नहीं हो जाती हम अपनी यह community kitchen चलाते रहेगा : हमें प्रशासन और police विभाग से भी बहुत prena व सहयोग मिल राहा है ; jci Kanpur members ki soch aur Sankalp hai ki व्यक्ति समाज से है और सभी को हर संभव प्रयास कर जरोरतमंद की मदद करनी चाइए ; हमारे community kitchen फ़ज़लगंज ४६ नमबर factory से सुचारु रूप से vicky ; दिलराज और लगभग १२ सहायकों के साथ मास्क : गलोवेस : cap और social distances के साथ साफ़ सफ़ाई के साथ सुचारु रूप से चल रहा है : इस मुहिम में Jc सुनील गुप्ता : अनन्द गुप्ता : अमरिश सेंघर : अजय अग्रवाल : ऋषि गुप्ता : आशीष सुरेख : नितिन जैन : निखिल गुप्ता: पंकज कटियार : विकाश अग्रवाल : नवीन कुरेले : व अन्य सामाजिक लोगों का भरपूर साथ मिल राहा है; jai Jaycee's jai Bharat;
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें