शनिवार, 4 अप्रैल 2020

जे सी आई कानपुर का संकल्प करोना को हराना

आज 4अप्रैल को जे. सी. आई कानपुर ने आज लगातार १० वे दिन अलगअलग जगह पर १५०० फ़ूड पक्केट्स प्रशासन के मध्यम से बँटवाया/ फ़ज़लगंज में  चल रही कितचेन में जे सी,विवेक जैन  और पंकज कटियार दोनो बहुत वक़्त दें रहे है जिससे फ़ूड  क्वालिटी और सप्लाई दोनो बहुत शानदार तरीके से चल रही है, जे सी अमित जैन ने बताया कि समाज सेवी श्री  बाबुलालसरडा जी और उनकी कोरोना फाइटर टीम द्वारा ११० ब्रेड और ११०पैकेट रस्क बिस्किट व भोजन करोना होस्पिटल  व उर्सला में बँटाया गया व बिस्किट्सऔर साबुन का भी वितरण करा गया। जे सीअमित गोइनका (प्रेसिडेंट )ने मेंबेर्स  का इस मुश्किल समय में संयम से घर पर रहकर हमारे प्रधानमंत्री कि हर कोशिश पर कदम से कदम मिलाकर चलने की अप्पील की : जय जेसीज जय भारत  जेसीज अमित जैन ने ख़ाना बनाने वाली टीम और प्रमुख  संचालक ऋषि जी और दिलराज जी का भी बहुत बहुत धनयवाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें