*लॉक डाउन के चलते अलायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट-155 के द्वारा बाटा गया सुबह का नाश्ता*
आज 5 अप्रेल को आलायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट (एक वर्ड यूनिट सोशल &सर्विस ऑर्गनिगश डिस्ट्रीक्ट-155) ने लॉक डॉउन के समय जरूरत मन्द लोगो को सुबह का नाश्ता ,पानी,भेट किया।संस्था की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलायन्स मीना मेहरोत्रा SLF ने कहाँ कि यह ऐसा समय है जब हम सब को जाति एवं धर्म को भुला कर एक रह कर दूसरे की मदद करनी चाहिए।संस्था की पूरी टीम लगातार लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।वही पर संस्था की गवर्नर मीना मेहरोत्रा जी द्वारा नाश्ते के पैकेट को पैक करा कर नारायनपुरवा,झुग्गी झोपड़ी मरियमपुर एवं गरीब लीगो को भेंट किया साथ मे सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान दिया गया।डॉ एस.के. निगम ने बताया कि लॉक डाउन हम सब के हित के लिये किया गया हैं।संस्था की इस पहल में डॉo मनमीत सिंह PDG गवर्नर,परम जीत सिंह,जे.के.चतुर्वेदी,आई.एन.गुप्ता,डॉo एस.के.निगम,डॉo तृप्ताजीत सिंह,आदि लोगो ने भाग लिया।
रविवार, 5 अप्रैल 2020
ऐसे वक्त पे सब लोग मदद करे जरूरतमंदो की
- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें