मंगलवार, 17 मार्च 2020

राज्य कर्मचारियों द्वारा वायरस से बचाव के लिए लिखा जिलाधिकारी को पत्र


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिलाधिकारी से करोना वायरस से बचाव हेतु मास्क व सैनटाइजेशन की मांग की
राज्य कर्मचारियों को सरकारी कार्य सुचारू रूप से करने के लिए कार्यालय की साफ सफाई व स्वच्छता की मांग राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने की। श्री अवस्थी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में सरकारी कर्मचारियों को मास्क व सैनटाइजेशन की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। करोना वायरस जैसी महामारी के मद्देनजर सतर्कता व संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है। परिषद की एक अहम बैठक जिसमें इंजीनियर ए एन द्विवैदी,राम स्वरूप, आनंद बाजपेई, धर्मेंद्र अवस्थी,बचाऊ सिंह, संतोष तिवारी,एस एम जेड नकवी,अजय द्विवेदी,हरीश श्रीवास्तव,भानु प्रताप सिंह,मनोज झा,अरूण मिश्रा,विनोद दीक्षित,,स़जय तिवारी, सुशील तिवारी, अविनाश दीक्षित,अजीत निगम,पारस नाथ, अजीत प्रताप सिंह, प्रत्यूष द्भिवेदी,अमित श्रीवास्तव,विजय शर्मा,मंजूरानी कुशवाहा,अटल पाल सिंह, सुरेश चंद्र यादव,जसकरण शाक्य, विकास अस्थाना, अब्दुल लयीक खान,जय प्रकाश शुक्ला,प्रमोद शुक्ला,राज कुमार वाल्मीकि,अजय सिंह कुशवाहा अजय चंदेल,पी के मिश्रा, दिनेश निगम आदि ने मांग रखी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें