*करोना के चलते रोज कमाने खाने वालों और गरीबों को बांटी तहरी*
आज 23मार्च को जनता कर्फ्यू के चलते गरीब जनता के लियें रोज खाने कमाने की समस्या को देखते हुऐ परेड, नई सड़क,मूलगंज, रजबी रोड में शरीफ मंसूरी, नाजिम, साकिब, शमस जफर मेहंदी और उनके अन्य साथियों ने तहरी बाटी जनता कर्फ्यू के चलते इस समय सबसे बड़ी समस्या रोज खाने कमाने वालों को हों रही है ऎसे गरीबों के लियें फरिश्ता बने मुस्लिम समाज के लोगों ने दरियादिली दिखाते हुऐ गरीबों के खाने की व्यवस्था की और देश के लोगों को एक संदेश दिया की इस महामारी के साथ हमें समाज के गरीब तबके का ध्यान भी रखना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें