बुधवार, 25 मार्च 2020

नेक काम करने से ऊपर वाला भी खुश होता है

कानपुरआज 25 मार्च को पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉक डाउन हो गया ऐसे में रोजमर्रा मजदूरी कर काम करने वाले मजदूरों का व गरीब असहाय लोगों का जीवन यापन करना कठिन हो गया है, ऐसे लोगों के लिए मसीहा बनके काम करने वालों की कमी नहीं है शहर में वही जाजमऊ स्थित बस्ती में गरीबों को सहायता देने उज़्मा इक़बाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी व  समस्त परिवार द्वारा लोगों तक ज़रूरत की चीजें पहुँचायीं गयी ।
आगे भी मै और मेरे परिवार द्वारा ऐसे ही ज़रूरत की चीजें लोगों तक पहुँचायीं जाएँगी। जिनका कोई नहींं होता उनके लिए ऊपर वाला ऐसे ही लोगोंं को मदद का जरिया बनाते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें