शुक्रवार, 27 मार्च 2020

इस दुखद घड़ी में जे सी आई कानपुर भूके लोगों का पेट भरेगी।

कानपुर जेसीस द्वारा प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आह्वान पर लगातार तीन दिनों से गरीबी रेखा के नीचे मजदूर, रिक्शा चालक व छोटे छोटे बच्चे जो भूख से तड़प रहे हैं, उनको शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई कानपुर द्वारा फजलगंज से 6 पूरी व सब्जी का लंच पैक व मास्क निरंतर प्रशासन के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में  बाटा जा रहे हैं, लगभग 800 से 1000 पैकेट बटवाने की मुहिम लगातार आने वाले 30 दिनों के लिए की गई है जिसमें मुख्य रुप से पंकज कटिहार सुनील खत्री जेसीज अध्यक्ष अमित गोयंका सुनील गुप्ता विवेक जैन अमित जैन अमरीश सिंगर व अन्य सदस्यों का सहयोग अतुलनीय है ।हमारा प्रण है, की हम समाज से हैं और इस मुसीबत की घड़ी में सदैव समाज के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे ऐसे गरीब और असहाय लोगों की मदद हमेशा जेसीआई द्वारा होती रहेगी कोई भी लॉक डाउन के दौरान भूखा नहीं सोएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें