*उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर कानपुर सेंट्रल रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों को मिठाई एवं गुब्बारे बांटकर उत्सव मनाया गया*
कानपुर 18मार्च आज आदित्य योगी नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने के अवसर पर आज रेलवे प्लेटफार्म पाठशाला के बच्चों को मिठाई एवं गुब्बारे बांटकर उत्सव बनाया गया कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आसपास की मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब असहाय बच्चे जो की रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला में अंशकालिक अध्ययन भी करते हैं के बीच मनाया गया तथा उन्हें बताया गया कि जरूरत पड़ने पर उनको किसी भी प्रकार की सहायता के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के सतीश चंद्र गुप्ता द्वारा बच्चों के बीच लड्डू एवं गुब्बारे वितरण करके किया गय। रेलवे चाइल्डलाइन 1098 के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि संस्था परिवार विगत 40वर्षों से बच्चों के लिए कार्य कर रही है एवं संस्था का प्रयास रहता है कि वह अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय बच्चों तक अपनी पहुंच बनाएं एवं उनकी मदद कर सकें रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान ने जन सामान्य की अपील की कि वे यदि किसी असहाय बच्चे को देखते हैं यह मदद की जरूरत है तो वह चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर अवगत करा सकते हैं संस्था व चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, रेलवे चिल्ड्रन के निदेशक कमल कांत तिवारी, रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक गौरव सचान ,मंजू लता दुबे,सुषमा शुक्ला दिनेश सिंह ,उमाशंकर ,प्रदीप अनीता तिवारी ,संगीता सचान ,रीता सचान ,नारायण दत्त ,अनामिका मिश्रा सिटी चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे।

बुधवार, 18 मार्च 2020
चाइल्ड लाइन पाठशाला में बच्चों को क्यू वितरण हुई मीठाई जाने

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें