मंगलवार, 24 मार्च 2020

बचे और बचाएं कानपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा

कानपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष टिकमचन्द सेठिया ने सबसे संयम से 14 अप्रैल तक घर मे परिवार के साथ हंसी खुशी से बिताने की अपील की है । राष्ट्र हित मे माननीय मोदी  ने 14 अप्रैल तक पूरे देश मे कर्फ्यू लगाया है कॅरोना के संक्रमण से बचने के लिए ये सबसे बढ़िया निर्णय लिया है अब हम सब का कर्तब्य है कि हम सब घर से बाहर बिल्कुल नही निकले केवल रोजमरा का सामान की जरूरत हो  तब ही  हम समान लेने बाहर निकले परिवार की खुशियाली के लिए हमे ये संकल्प लेना पड़ेगा  संकल्प खुद लेवे व परिवार को भी दिलावे  मनविता के इस महान निर्णय का व्यापार मंडल समर्थन करता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें