गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने बताया महंगाई की जिम्मेदार है यह सरकार

आज 5 दिसंबर को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने बताया की बढ़ती हुई गैस की कीमत जिससे घर की रसोई पर सबसे बड़ा असर पड़ता है जिससे घरेलू महिलाएं बहुत आक्रोशित हैं क्योंकि बजट बिगड़ता है तो परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है इसी पर बाबू पुरवा चौराहे मैं मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाकर विरोध जताया उजमा इकबाल सोलंकी ने और कहा भाजपा सरकार की रूढ़िवादी नीतियां जनता को बर्बादी की ओर ले जा रही है आए दिन खाद सामग्री की बढ़ती हुई कीमतों से घरेलू बजट का सत्यानाश हो रहा है आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है पूंजीपति लोग तो एक प्याला चाय का ₹500 का पीते हैं उन पर कोई असर नहीं है परंतु गरीब जनता मर रही है सरकार को बड़ी हुई खाद सामग्री कीमत कम करनी चाहिए, प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित उजमा इकबाल सोलंकी विजेता हसीन फातिमा जनाब शबीना शाहिना चांदनी कमलजीत सिंह मानु हाजी हसन सोलंकी एजाज शाह रिशिपाल शानू आदि मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें