आज 5 दिसंबर को एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपुर में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता विविधा 2019 कार्यक्रम के तत्वधान में महाविद्यालय के हिंदी व अंग्रेजी विभाग द्वारा लघु कथा तथा तक्षण प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव श्री प्रोबीर कुमार सेन, संयुक्त सचिव श्री शुभ रोसेन जी, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि निदेशक सीडीसी प्रोफेसर नंदलाल, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर प्राचार्य डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी तथा कार्यक्रम संयोजिका डॉ निशि प्रकाश सह संयोजिका डॉक्टरेट गार्गी यादव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया व।प्राचार्य डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों के कलात्मक के साथ अभिव्यक्ति की भी प्रतिमा बढ़ती है जिससे वह अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते यह कार्यक्रम 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा, कार्यक्रम का संचालन डॉ रचना शर्मा विभाग अध्यक्ष हिंदी विभाग एवं कार्यक्रम प्रभारी तथा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी एवं मनोविज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉ मोनिका शाह ने दिया।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता गण डॉक्टर निशा अग्रवाल डॉक्टर वर्षा खानवलकर आदि आए हुए छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें