मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर स्वाभिमान रैली मोतीझील कानपुर में

आज 3 दिसंबर को दिव्यांग दिवस पर स्वाभिमान रैली मोतीझील कानपुर में आयोजित की गई जिसका शुभारंभ महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, मुख्य अतिथि डॉ.सुधीर. एम .बोबडे आयुक्त कानपुर,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आरती लालचंदानी ने किया तथा संचालन पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर की निदेशक श्रीमती रूमा चतुर्वेदी ने किया रूमा चतुर्वेदी जी ने बताया पूरी दुनिया में करीब एक अरब लोग विकलांगता के शिकार हैं अधिकांश देशों में हर 10 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग है इन्हें कुछ संवेदनहीन व्यक्ति भी हैं विकलांगता एक ऐसा शब्द है जो किसी के भी शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में अवरोध पैदा करता है ऐसे व्यक्तियों को समाज में अलग ही नजर से देखा जाता है। जॉर्डन स्टील जॉन जो कि एक दिव्यांग सांसद थे उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कही थी कि हमें अब यह बात समझनी होगी कि दिव्यांग ता उतनी शारीरिक क्षमताओं के कारण पैदा नहीं होती जितनी कि वह समाज की सामूहिक असफलता के कारण पैदा होती है जो कि दिव्यांगों की अनूठी क्षमताओं को सम्मोहित और प्रोत्साहित नहीं कर पाता तो आज महत्वपूर्ण क्षण हम यह प्रण करते हैं कि हम दिव्यांगों के प्रति अपनी सोच बदलेंगे और उनकी क्षमताओं के विकास के लिए उचित सामाजिक माहौल और परिवेश तैयार करने में अपना पूर्ण रूप से सहयोग देंगे रैली में करीब डेढ़ सौ दिव्यांग जैन तथा 1000 अन्य लोगों ने भाग लिया तथा मुख्य रूप से डॉक्टरेट अनुपम जैन श्री संतोष मिश्रा श्री सत्यम श्री दुर्गेश दीक्षित श्री के पी सिंह श्री अंजन सेन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें