सोमवार, 25 नवंबर 2019

शादी के दुल्हन खास दिखने के लिए चुनें फंकी कमरबंध और फूलों का मांग टिका

दुल्हन के खास दिन पर, उसके खास लुक को और खास बनाती हैं ऐसेसरीज। दुल्हन जो भी आउटफिट चुने, उसके साथ परफेक्ट एसेसरी का होना जरूरी है। बिना एसेसरीज आउटफिट की खूबसूरती भी उभरकर नहीं आ पाती है। ऐसी कई एसेसरीज हैं जो हमारी परंपरा का हिस्सा रही हैं, लेकिन अब उन्हें भी मॉर्डन लुक मिल गया है। फैशन राइटर अस्मिता अग्रवाल से जानिए  कि शादी के इस सीजन में कौनसी एसेसरीज ट्रेंड में रहेंगी


ब्राइड के लुक को पूरा करने में एक सबसे महत्वपूर्ण एसेसरी है मांगटीका। ये आमतौर पर मेटेलिक ज्वेलरी होती है लेकिन अब इसकी जगह खूबसूरत और सुहावने फूलों ने ले ली है। खासतौर पर मेहंदी और हल्दी जैसे दिन में होने वाले कार्यक्रमों में फूल वाले मांग टीके ही पहने जा रहे हैं। ये पेस्टल कलर्स और फ्लोरल प्रिंट्स के आउटफिट के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।


अब पारंपरिक डिजाइंस को छोड़कर नई, मजेदार और रंगबिरंगी एसेसरीज को ज्यादा अपनाया जा रहा है। दुल्हन के स्टेटमेंट हाथफूल में अब मॉर्डन टच दिया जा रहा। अब पारंपरिक गोल्ड और लाल रंग कल की बातें होते जा रहे हैं। इनकी जगह अब इनमें पेस्टल कलर्स और मिनिमलिस्टिक (कम से कम) डिजाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है।


ब्राइडल चूड़ा को शादी के आउटफिट से मैच करना इस सीजन का नया ट्रेंड बन गया है। सच कहूं तो यह लाजवाब लगते हैं। चूंकि अब वेडिंग आउटफिट के पारंपरिक रंग धीरे-धीरे ट्रेंड से बाहर हो रहे हैं और लहंगों में नए-नए रंग प्रयोग किए जा रहे हैं। इसलिए अब चूड़ों में भी नए-नए रंग इस्तेमाल किए जा रहे हैं। किसने सोचा था कि नीले रंग का चूड़ा भी अच्छा लग सकता है।


दुल्हनें अपने ब्राइडल आउटफिट में इसे जरूर शामिल कर रही हैं। फिर चाहे वह मजेदार बेल्ट हो, जिसपर 'बॉस ब्राइड' लिखा हो, या फिर कई परतों वाला कमरबंध, जिसपर नगों और ज्वेल का काम किया गया हो। सब्यासाची और तरुण तहिलियानी जैसे डिजाइनर्स कमरबंध के खुद के ट्रेडमार्क डिजाइन्स लेकर आ रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें