- भारत में एमआई नोट 10 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 43 हजार तक हो सकती है
- इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गूीगल पिक्सल 4 से देखने को मिलेगा
- फोन में 5260 एमएएच बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी
Dainik Bhaskar
Nov 25, 2019, 05:03 PM IST
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी जल्द ही 108 मेगापिक्सल कैमरा लेंस वाले एमआई नोट 10 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। सोमवार को श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने ट्वीट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। एमआई नोट 10 में पेंटा लेंस वाला रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का लेंस प्राइमरी कैमरा लेंस के तौर पर दिया जाएगा। वर्तमान में श्याओमी लाइनअप में केवल दो ही फोन हैं जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस मिलता है, इसमें एमआई सीसी 9 प्रो और एमआई नोट 10 शामिल है।
एमआई नोट 10: भारत में गैलेक्सी नोट 10 और पिक्सल 4 को मिलेगी चुनौती
जैन ने ट्वीट के जरिए बताया कि जल्द ही भारतीय बाजार में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन डेब्यू करने वाला है। हालांकि उन्होंने लॉन्चिंग डेट को लेकर कंफर्मेशन नहीं दिया है। एमआई नोट 10, एमआई सीसी 9 प्रो को ही री-ब्रांडेड वर्जन है, जिसे खासतौर से इंटरनेशनल मार्केट में बेचने के लिए तैयार किया गया है। इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में एमआई नोट 10 भारत में एंट्री कर सकता है। भारत में इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गूगल पिक्सल 4 से देखने को मिलेगा।
एमआई नोट 10: भारत में कितनी हो सकती है कीमत
- ग्लोबल मार्केट में एमआई नोट 10 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 43 हजार रुपए है जबकि एमआई नोट 10 प्रो में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है, इसकी कीमत 51 हजार रुपए है। इनकी इंटरनेशनल मार्केट की कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे भारत में भी लगभग इतनी ही कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
- कंपनी ने पिछले महीने ही चीन में एमआई सीसी 9 प्रो को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 28 हजार रुपए है। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि कंपनी एमआई नोट 10 को किस स्पेसिफिकेशन में लॉन्च किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें