Vivo U10 को भारत में कंपनी की नई ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव U Series के भाग के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन की खासियत यह है की इसे Rs 10000 के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। Vivo U10 बजट हैंडसेट Mi A3 और Realme 5 को इस प्राइस सेगमेंट के साथ टक्कर देने वाला है। हेंडसेट की भारत में कीमत Rs 8990 से शुरू होती है। स्मार्टफोन की भारत में कीमत से लेकर इसके वेरिएंट, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल्स के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें:
Vivo U10 भारत में कीमत: हैंडसेट का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट Rs 8990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 3GB+64GB और 4GB+64GB वेरिएंट्स में आएगा। इन मॉडल्स की कीमत क्रमश: Rs 9,990 और Rs 10,990 निर्धारित की गई है। Vivo U10 की सेल भारत में 29 सितम्बर से शुरू होगी। खरीद के लिए यह स्मार्टफोन Amazon.in और Vivo ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। अगर आप इस समर्टफोने को खरीदने वाले हैं, तो बता दें, SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। खरीदारों को Rs 6000 के बेनिफिट्स और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें