बृजेश देश के चौथे स्तंभ की मजबूत व महत्वपूर्ण कड़ी थे बृजेश दीक्षित ने पत्रकारिता में इतिहास कायम किया हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे
*सतीश महाना कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन*
वरिष्ठ पत्रकार बृजेश दीक्षित ने सच्ची निष्पक्ष पत्रकारिता के द्वारा समाज में एक अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित किया बृजेश जी के अचानक निधन से मुझे बहुत कष्ट हुआ दुख की घड़ी में परिवार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा सहयोग में रहेगी
*नीलिमा कटियार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार*
बृजेश जी के निधन से स्तब्ध हूं मैं इस दुख की घड़ी में उनके बड़े भाई श्री संजीव दीक्षित जिनके ऊपर 4 परिवारों की जिम्मेदारी आ गई उन्हें यह दुख सहने की मां जगदम्बे से प्रार्थना करता हूं साथ ही मैं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बृजेश की पत्नी को आर्थिक सहायता दिलाऊंगा
*सुरेंद्र मैथानी विधायक*
बृजेश के अचानक इस तरह छोड़ जाने से समाज का हर वर्ग स्तब्ध है इस दुख की घड़ी में बड़े भाई संजीव दीक्षित जो विगत कई वर्षों से इन पारिवारिक दुखद आपदाओं से दुखी हैं उन को सहन शक्ति प्रदान करें
*महेश त्रिवेदी विधायक*
उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार बृजेश दीक्षित ने पत्रकारिता को एक धर्म की तरह इमानदारी से निभाया हमेशा दिलों में रहेंगे
*गुरविंदर छावडा विक्की
पंजाबी अकेडमी दर्जा राज्यमंत्री*
बृजेश दीक्षित निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे हमेशा दबे कुचले पीड़ित की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे बृजेश जी के अचानक निधन से आज सारा समाज आश्चर्यचकित है
*अमिताभ बाजपेई विधायक*
सभी के प्रिय बृजेश डॉट कॉम से मशहूर वरिष्ठ पत्रकार उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त बृजेश दीक्षित को आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने सपा भाजपा कांग्रेस समाजसेवी संगठन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में पत्रकार श्रद्धांजलिअर्पित कर रहे हैं इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा बृजेश के पत्रकार के रूप में नहीं एक अच्छे इंसान के रूप में जगह बनाई है शोक संतप्त बृजेश के बड़े भाई श्री संजीव दीक्षित को सांत्वना देते हुए कहा अब आपको एक साथ चार परिवारों की जिम्मेदारी देखनी है आपको हिम्मत से काम लेना है बृजेश का परिवार हमारा परिवार है इस घड़ी में हम सब साथ हैं उल्लेखनीय है की बड़े भाई श्री संजीव दिक्षित के परिवार पर विगत कई वर्षों से दुखद आपदा विपदा चल रही है वर्षों में विगत वर्षों में पहले जनपद उन्नाव में उनके छोटे भाई स्वर्गीय सब इंस्पेक्टर योगेश दीक्षित अचानक दुर्घटना में स्वर्गवासी हो गए उसके उपरांत पिता महेश चंद् दीक्षित हार्टअटेक् से हम सभी को छोड़कर चले गए इस दुख की घड़ी ब्रजेश के हृदयघात से दुखद निधन , पूरे परिवार को भोले बाबा कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धांजलि वा इस दुख में शामिल
मुख्य रूप से सुनील बजाज दीक्षित बड़े अभिषेक पांडे मोनू वी डी राय आशु शर्मा पीके शुक्ला रोशन गुप्ता अनुराग साहू निखिल गुप्ता सौरभ ओमर मनोज तिवारी अजय पत्रकार अवनीश दीक्षित कुशाग्र पांडे अभय त्रिपाठी ओम मिश्रा उत्तम मिश्रा पंकज त्रिवेदी श्रवण गुप्ता चंदन जयसवाल बबलू सुरेंद्र गुप्ता एसपी विनायक दिग्विजय सिंह आशीष त्रिपाठी सुखबीर सिंह मलिक राजकुमार भगतानी उजमा इकबाल सोलंकी संजय टंडन पुष्पेंद्र जायसवाल सरबजीत सिंह विवेकशुक्ला गर्वितनारंग रामनरेश आर्यन महबूबआलमखान आदि मौजूद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें