आज बिल्हौर सपा नेत्री रचना सिंह 38 वे दिन लॉक डाउन के सभी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वह भोजन उपलब्ध कराने का कार्य करती चली आ रही है अब इस रमजान के पवित्र माह में वह फलों का वितरण भी क्षेत्र में कर रही है जिससे जरूरतमंद रोजेदार को अफतार मिल सके इसलिए वह क्षेत्र में हर जरूरतमंद लोगों का ख्याल रख रही है रचना सिंह आस पास के क्षेत्रों में दरियादिली के लिए जानी जाती है हर गरीब परिवार उनके गुण बयान कर रहा है अभी तक बिल्हौर छेत्र में कोई दूसरा नहीं दिखा जिसने वहां के लोगों की मदद करी हो ।हर रोज़ भोजन सामग्री वितरण करती हैं रचना सिंह।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें