आज 4 मई सोमवार कानपुर *व्यापारी एसोसिएशन के चेयरमैन श्री मुरारी लाल अग्रवाल अध्यक्ष संजय टंडन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल कोषाध्यक्ष रोमी अरोड़ा संयोजक सरबजीत सिंह प्रवक्ता करमजीत सिंह सलाहकार कपिल सभरवाल ने तंदूरी रोटी लच्छा पराठा मिस्सी रोटी और पालक की सब्जी अचार जरूरतमंदों को जिसमें क्षेत्रीय रहने वाले रिक्शा वाले डेलिया वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों गरमा गरम वितरित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से दर्शन सिंह रमन सिंह हरी आनंद चिनानी जी बब्बू भैया परमजीत सिंह जयप्रकाश आनंद। महेश केसरवानी संजय भाटिया राजू चावल श्याम गुप्ता मितू सागरी टीटू सागरी पुनीत गौरव नरूला आदि लोग उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें