कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 19 अप्रैल करोना करोना वायरस के संक्रमण को फैलाओ को देखते हुए और पुलिस प्रशासन के आग्रह पर संत नगर अध्यक्ष संजय टंडन के निवास पर चेयरमैन श्री मुरारी लाल अग्रवाल के आशीर्वाद द्वारा स्थित के वी ए रसोई कल से बंद करी जाती है आज की सेवा में तंदूरी रोटी राजमा राजमा मसूर की दाल और अचार जरूरतमंदों में वितरण किया गया प्रमुख रूप से चेयरमैन श्री मुरारी लाल अग्रवाल अध्यक्ष संजय टंडन गुरु सिंह सभा के प्रधान श्री हरविंदर सिंह लॉर्ड पुष्पेंद्र जयसवाल रोमी अरोड़ा सरबजीत सिंह करमजीत सिंह कपिल साबरवाल मीतू सागरी टीटू सागरी राजू चावला इंद्रपाल सिंह बिल्ले भैया रविंद्र सिंह संजय भाटिया सुमित मल्होत्रा हरी आनंद आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें