कानपुर आज14अप्रैल को मानवता की सेवा को समर्पित प. सुरेन्द्र नाथ शर्मा फाउंडेशन द्वारा जरूरत मंद लो गो की सेवा अनवरत रूप से जारी है, जिस प्रकार भीषण सर्दी में ठंड से कंपकपाते गरीबों को सैकडों गर्म कंबल देकर संस्था ने अपने विश्व कल्याण का दायित्व निर्वाह किया उसी क्रम में पिछले दिनों वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा के लिए हुये लाकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट और औधोगिक बंदी के कारण हजारों की संख्या में प्रतिदिन दिहाडी कमाने वाले बेरोजगारी का शिकार हो गये और पास में नकदी न होने के कारण भूखे पेट सोने को विवश हो गये ।
उनकी यह दशा देख फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने प्रतिदिन स्वयं बगैर किसी की सहायता लिये जरूरतमंद लोगों को भोजन के तीन सौ (300) पैकेट खुद जाकर बांटने शुरू किये और यह क्रम अनवरत रूप से जारी है ।
कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो सामने आकर भोजन के पैकेट लेने में संकोच वश नहीं आते और पूरा परिवार भूखा रह जाता , ऐसे लगभग 50 परिवारों को राशन वितरण गुंजन शर्मा ने स्वयं व के डी ए में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से पहुंचवा कर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया।
इसी कड़ी में आज फाउंडेशन के द्वारा अपने कार्यालय में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी कानपुर (उ) के जिला अध्यक्ष श्री सुनील बजाज जी के करकमलों से पचास 50 परिवारों को राशन की सामग्री प्रदान की गयी तथा 300 तीन सौ लंच पैकेटों का वितरण किया गया , इस कार्य में प्रशासन द्वारा दिये गये मानकों व सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण पालन किया गया।
श्री सुनील बजाज जी ने गुंजन शर्मा को सेवा के इस महान कार्य में अपना स्वंय का योगदान देने के लिए हृदय से अभिनन्दन किया और हमेशा जरूरतमंद की सेवा का आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर श्रीमती सुधा शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष शुक्ला, महामंत्री श्री वीरेश त्रिपाठी, जिला सह संयोजक संजय श्रीवास्तव, मनोज शुक्ल ,प्रकाश शुक्ला, कार्तिकेय शुक्ला,संजय त्रिवेदी, मनीष, कामिनी वर्मा, विवेक कुशवाहा,राज,सागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
फ़ाउन्डेशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने भोजन वितरण में सहयोग के लिए आये हुये सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें