*संग़ठन के पदाधिकारियों द्वारा आज लगातार दसवें दिन चार रसोई में पिछले दिनों की तुलना में घटाकर लगभग 4500 लंच पैकेट बांटे गए,पिछले दिनों में कुल 500 लोगो को आटा झोपड़ पट्टियों व गरीबो को बांटने के बाद पिछले चार दिन से "आटा, दाल, चावल,मसाले व आलू आदि की पैकिंग में राशन किट दक्षिण क्षेत्र की झोपड़पट्टियों में बांटी गई ,कल तक 350 राशन की किट व आज भी झोपड़पट्टियों में ज़रूरत मन्दो को ढूंढकर उनके घरों में 40 राशन किट बाटे *अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल* के पदाधिकारियों द्वारा *बसंत बिहार व सिविल लाइन्स* में *खाना बनाने की रसोई*" मे आज सुबह से शाम तक *3000 लंच पैकेट* बने जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बांटे और इसी तरह दो अन्य स्थान बने रसोई में ट्रान्सपोर्ट नगर में एक व क़िदवई नगर में एक रसोई बनाई गई है जहां पर सिविल लाइन्स में 1000 व टी पी नगर में 500 लंच पैकेट बने व बांटे गए। इस तरह इन चार स्थानों पर 4500 लंच पैकेट बांटे गए।आज *दसवें दिन* *अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने क़िदवई नगर में झोपड़पट्टियों में ढूंढकर राशन किट और कोषाध्यक्ष व ट्रान्सपोर्ट एसो के अध्यक्ष सतीश गांधी ,मनीष कटारिया ,राजेंद्र सिंह बंटी ने टी पी नगर मे प्रखर श्रीवास्तव आदि के साथ कई* स्थानों पर पिछले दिनों में दक्षिण क्षेत्र के विभिन्न *मोहल्लों में रोटी के साथ लंच पैकेट* * और *ज्ञानेश मिश्र ने* कल तक* *350 पैकेट 5 किलो आटा ,1 किलो दाल,,2 किलो चावल,5 किलो आलू ,मसाले की पैकिंग की राशन किट और आज 50 राशन किट किदवई नगर मे अब तक कुल मिलाकर आज तक लगभग 400 राशन की किट बांटी जा चुकी है ।**
*ज़रूरत के हिसाब से लंच पैकेट ,आटा व राशन किट बांटने का क्रम लगातार जारी रहेगा ।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें