कानपुर 2अप्रैल *कोई मजदूर, गरीब भूखा ना रहे ,कोई गरीब मजदूर ना परेशान हो माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार लगातार कई दिनों से लोगों के बीच में जाकर उनको covid 19 वायरस के बारे में समझाया, अविनाश गुप्ता विभु जी द्वारा मस्वानपुर में चलाई जा रही समाजवादी रसोई में जा कर भोजन व्यवस्था में हाथ बटाया और झुग्गी झोपड़ी में रह रहे दैनिक मजदूरों बुजुर्गों के बीच में जा कर सोशल distancing से भोजन वितरण किया साथी बेजुबान पशु गाय कुत्तों का भी ध्यान रखा उन्हें भी भोजन दिया आज जब देश के ऊपर इतनी बड़ी महामारी आई है उस समय सरकार द्वारा लोगों तक बताई जा रही कोई भी सुविधा पहुंच नहीं पा रही है, वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर आकर इस महामारी से अपने को सुरक्षित करते हुए लोगों के बीच में जाकर उनके सुख दुख में हाथ बंटा रहे हैं इंसान तो इंसान बेजुबान जानवरों को भी भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि मुफ्त राशन वितरण हो रहा है परंतु यह भी कोरा जुमला है रोजाना कहीं ना कहीं से किसी ने किसी की खबर आ रही है कि उसके घर में बच्चे को पिलाने तक की दूध की व्यवस्था नहीं है इसी तरह की एक परिवार की मदद थाना नौबस्ता के थानाध्यक्ष को फोन द्वारा सूचना देकर कराने का प्रयास किया एक ऐसी महिला जिसकी गोद में छोटा बच्चा है और हाल में ही पति का देहांत हुआ है परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है उस परिवार को भी भोजन और राशन आटा चावल दाल तेल मसाला पहुंचाने का कार्य किया इस समय देश पर बहुत बड़ी आपदा महामारी के रूप में आई है ,प्रधानमंत्री कोष और मुख्यमंत्री कोष में लोग लाखों-करोड़ों सहायता राशि दे रहे हैं पर वास्तव में उस राशि से कोई मदद इन बेबस लाचार लोगों तक नहीं पहुंच रही है रोज खाने कमाने वाला मजदूर अपने परिवार के साथ घर में फस गया है और भूखा सो रहा है जब वह कमाने जाता है तब घर में चूल्हा जलता है परंतु जब वह कहीं नहीं जा रहा है अगर 1 दिन में तीन सौ रुपए भी कमा रहा होगा तो उसकी आमदनी बिल्कुल बंद है जिन लोगों से भी मैं मिल रही हूं सब अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं, परंतु हम समाजवादियों ने बीड़ा उठाया है कि कोई भी मजदूर मजलूम भूखा न रहने पाए गा ना भूखा सोने पाएगा हम समाजवादी हर संभव जब तक कर पाएंगे मदद करेंगे, बहुत सारे लोग जो झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं सैनिटाइजर तो दूर की बात उनके पास मास्क भी नहीं है कैसे आप अपने देश के लोगों को बचाएंगे यह बहुत चिंता का विषय है।नीलम रोमिला सिंह पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, निवर्तमान प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश लखनऊ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें