अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद और आईजेएफ इंडियन ज्वेलर्स फोरम ने प्रधानमंत्री जी और वाणिज्य मंत्रालय को लिखा पत्र 20 अप्रैल से आम लोगों से पुराना सोना ज्वेलरी क्षेत्र दुकानदारों द्वारा खरीदने को भी जरूरी सेवा में शामिल किया जाए लॉक डाउनलोड के बाद जिन लोगों के पास नगदी नहीं है उसमें सेक्टर के जरूरतमंद शिल्पकार और वर्कर और देश की गरीब जनता होगी वे रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए सोना बेचने के लिए विवश हो सकते हैं क्योंकि बैंक पुराना सोना नहीं खरीदता है इसलिए केवल ऑप्शन में केवल सर्राफा और स्वर्णकार सेक्टर के दुकानदार ही हैं जो सोना खरीदते हैं सोने के बदले में कैश देते हैं इसलिए निवेदन है की रोजमर्रा की जरूरी सेवाओं में ज्वेलर्स की दुकान भी शामिल की जाए सर्राफो की दुकाने खोलने के लिएने प्रधानमंत्री और वाणिज्य मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की
पुष्पेंद्र जायसवाल
अध्यक्ष
अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद कानपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें