कल दिनांक 18 मार्च दिन बुधवार सक्षम के पदाधिकारियों ने सचिवालय में जाकर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी से मुलाकात और उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांगों की भूमिका के विषय में चर्चा की उप मुख्यमंत्री जी ने बोला की दिव्यांगों के हितों में अनेक कार्य हो रहे हैं और उनके हित सर्वोपरि हैं और सक्षम को किसी भी कार्य हेतु उनकी अवसकतॉ पड़े तो वह हमेशा उपस्थित हैं माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने सक्षम में डॉक्टर जय शंकर पांडे की भूमिका की बहुत प्रशंसा की और श्री आशुतोष बाजपाई जी से कानपुर में हो रहे नेत्र शिवर और चिकित्सा शिविरों की जानकारी ली आशतोष जी बताया डॉ शरद बाजपेई के नेतृत्व मे चिकित्सा शिविर का आयोजन हो रहा है इसके उपरांत सक्षम टीम ने माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश द्विवेदी जी से मुलाकात की और उनसे परिषदीय स्कूलों में दिव्यांगों की समस्या और उसके निवारण की बात की और बेसिक शिक्षा मे दिव्यांगों की नौकरी के विषय में भी दिव्यांग को वरीयता के आधार पर रखा जाये और प्रांत अध्यक्ष डॉ जय शंकर पांडे जी और श्री आशुतोष बाजपाई जी ने उनको सक्षम पुस्तिका भेंट की और सक्षम में हो रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया और इसमें उनके साथ भारतीय युवा मोर्चा के श्री योगेश पांडे जी और योगेश कुमार भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें