* ओम जन सेवा संस्थान ने गरीबों को बाटे लंच पैकेट * कानपुर नगर लालबगला स्थित गरीब बस्ती में जाकर लन्च पैकेट व नमकीन बिस्किट का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार ने जनता के हित में लॉक डाउन के आदेश किए हैं। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर देश की सेवा करनी चाहिए इस प्रकार की स्थिति में राजनीति नहीं होनी चाहिए। गरीब बस्ती में जाकर जरुरतमंद को 450 लंच पैकेट व नमकीन, बिस्किट का वितरण किया गया। गरीबों को इसलिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया कि यह बेचारे रोज कमाकर खाते हैं इसलिए गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। और इसी प्रकार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोज जरुरतमंदो को सामग्री का वितरण भी किया जाना चाहिए मुख्य रूप से ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)व उनकी टीम से बिन्दा प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता,लक्ष्मी गुप्ता, दिलीप कुमार मिश्रा, ममता मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें