सोमवार, 2 दिसंबर 2019

नारी तेरा यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

आज कानपुर में हैदराबाद के हादसे में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुए विवाद अत्याचार एवं दर्दनाक हत्याकांड के विरोध में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने घंटाघर भारत माता मंदिर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया व्यापारियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शोक व्यक्त किया एवं नारे भी लगाए प्रियंका हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है प्रियंका के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री विजय पंडित ने कहा कि ऐसे दरिंदों से यह समाज कलंकित होता है इनको बचा नहीं जाना चाहिए अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया ने कहा कि हम सभी एक सुर में सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को त्वरित फांसी दी जाए महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि भारत में मातृशक्ति को पूजनीय देवी स्वरूप माना जाता है किंतु इंदौर का विनाश किया जाना चाहिए कि ऐसा सोचने वाले की उपस्थिति में रहने वाले एक संदेश जाएकि ऐसा करने से पहले आरोपी हजार बार सोचें और देश भी तरक्की करेगा जब मातृशक्ति सुरक्षित बाय मुक्त वातावरण में जीवन जी सकें प्रमुख रूप से उपस्थित मंडल अध्यक्ष विजय पंडित अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया महामंत्री विनोद गुप्ता रामेश्वर लाला प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुल मिश्रा राजेश गुप्ता देवी खन्ना मंडल भैया कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता विनायक गुप्ता प्रशांत मनोज साहू शरद गुप्ता सुनील गुप्ता सतीश गुप्ता अनिल राठौर विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें