मंगलवार, 17 मार्च 2020

सब धर्म का सम्मान करें तौहीन बर्दास्त नही करेगा एम एम ए जौहर फैंस एसोसिएशन

#पैगम्बरे_इस्लाम_व_मक्का_शरीफ_पर_आपत्तिजनक_टिप्पणी_करने_पर_बिन्दकी_का_रानू_तिवारी_गिरफ्तार
#तौहीन_ए_रिसालत_बर्दाश्त_नही - हयात ज़फर हाशमी 


कानपुर आज #एमएमए_जौहर_फैन्स_एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष #हयात_ज़फर_हाशमी टीम के साथ बिंदकी पहुंचे कोतवाली बिन्दकी मे कोतवाल #नंदलाल_सिंह को तहरीर देकर #पैगम्बरे_इस्लाम हुज़ूर नबी करीम सल्लललाहो अलैहे वसल्लम व अरब मुल्क के पवित्र स्थल मक्का शरीफ के विषय में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रानू तिवारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया व उसको गिरफ्तार कर जेल भिजवाया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष #हयात_ज़फर_हाशमी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम की शान मे रानू तिवारी ने तौहीन की है पूरी दुनिया मे अरबो की तादाद मे पैगम्बरे इस्लाम के मानने वाले हैं बिन्दकी परिक्षेत्र मे रहने वाले शरारती एवं सामाजिक तत्व खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बताने वाला रानू तिवारी द्वारा अपनी फेसबुक टाईम पर एक पोस्ट डाला है जिसमे उसने लिखा है जिसका स्क्रीन शाट संग्लन है इस तरह की तौहीनी जुम्ले से करोड़ो मुसलमानो मे आक्रोश व्याप्त है मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगम्बरे इस्लाम व पवित्र स्थल मक्का शरीफ की शान मे की गई तौहीन को कतई बर्दाश्त नही करेगा। तहरीर देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मेराज अन्सारी, जावेद मोहम्मद खान,अरसलान जाफरी, मोहम्मद ईशान, आसिफ खान, शहनावाज अन्सारी,जमीर खान, वली अंसारी फ़ैज़ कुरैशी इमरान मंसूरी शोएब राइन तनवीर खान, आदि लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें