*मानवता की पुकार संयम करने की दरकार*। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कॅरोना वायरस की *राष्ट्र्रीय आपदा* पर देशवासीयो को 22 तारीख को जनता क्रफ्यू में सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे सबको घरो से बाहर नही निकलना है कोई घर से बाहर गतिविधियों को नही करना है शाम को 5 बजे 22 तारीख को घंटे घड़ियाल शंक व हाथों से ताली बजानी है *कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष श्रधेय श्री श्याम बिहारी जी मिश्र के आह्वान पर इस जनता क्रफ्यू का भरपूर समर्थन करता है* कानपुर वयापार मंडल का मानना है सुधरे व्यक्ति से समाज समाज से राष्ट्र सुधरेगा कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के आव्हान पर महामारी से बचाव के लिए जन हित राष्ट्रहित में व्यक्ति की सुरक्षा के लिए 23 तारीख को भी कानपुर की निम्न बाजारों ने बंधी रखने की घोषणा की है । बिरहाना रोड जवेलर्स एसोसिशन से महेश चन्द जैन ,कपड़ा कमेटी से श्री कृष्ण बबू जी, ट्रांसपोर्टनगर एसोसिशन से मनीष कटारिया, बारदाना व्यापारमंडल से राजेश गुप्त, बर्तन उद्योग व्यववासिक संघ से प्रदीप गुप्ता ,स्टेशनरी मार्किट चौक , बिजली व्ययपर मंडल मनीराम बगिया, नयागंज किराना असोसिएशन से अवधेश बाजपेई, व सोमगुप्ता, कानपुर कन्फेक्शनरी असोसिएशन से निखिल गुप्ता ,घूमनी बाजार व्यवसायिक समिति,पेपर असोसिएशन से मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मेस्टनरोड मार्किट असोसिएशन, गल्ला बाजार , एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल,मार्बल मार्केट , गौशाला व्यापार मंडल, जूही व्यापार मंडल, हालसी रोड व्यापार मंडल एवम अन्य अनेको बाजारों ने 22व 23 की बंद की घोषणा की है, उपरोक्त जानकारी कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया महामंत्री विनोद गुप्त, मुकंद मिंश्र प्रदीप गुप्ता ने एक विघ्प्ति मे दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें